जिम्स में आधे दामों में मिलेंगी दवाइयां

ग्रेटर नोएडा राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में मरीजों को आधे से भी कम दाम में मिल सकें

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:17 PM (IST)
जिम्स में आधे दामों में मिलेंगी दवाइयां
जिम्स में आधे दामों में मिलेंगी दवाइयां

ग्रेटर नोएडा : राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में मरीजों को आधे से भी कम दाम में मिल सकेंगी। संस्थान सीधे कंपनियों से दवाइयां खरीदेगा। इससे मरीजों को 30 से 50 फीसद दवाइयां बाजार रेट से सस्ती मिल सकेंगी। इसमें महंगी दवाइयां व इंजेक्शन भी शामिल रहेंगे। विशेषज्ञों का पैनल कंपनियों का चयन करेगा। इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। कुछ कंपनियों से दवाइयां लेना शुरू भी हो गया है। इसके अलावा जनऔषधि केंद्र के जरिये मरीजों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

मरीजों को बेहतर इलाज देने के साथ ही जिम्स अब सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराकर मरीजों को इलाज में होने वाले खर्च को भी कम कराएगा। दरअसल गंभीर बीमारियों में कई ऐसी दवाइयां व इंजेक्शन दिए जाते हैं जिनकी कीमत चार से पांच हजार रुपये तक होती है। संस्थान में इलाज का खर्च काफी कम दामों में है, लेकिन महंगी दवाइयों से मरीजों की जेब पर असर करती है। मरीजों की इस समस्या को दूर करते हुए संस्थान किसी डिस्ट्रीब्यूटर से दवाई खरीदने के बजाए सीधे कंपनी से करार करेगा। जिम्स निदेशक ब्रिगेडियर डा. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कंपनियों से रेट कांट्रेक्ट किया जाएगा। देश की नामी फार्मा कंपनियों से दवाइयां ली जाएंगी। विशेषज्ञ पैनल कंपनियों का चयन करेगा। इसके बाद टेंडर के जरिए अनुबंध किया जाएगा। वर्तमान में लखनऊ के एसजीपीजीआइ की मदद से कुछ दवाइयां इसी तर्ज पर ली जा रही हैं। जल्द ही कंपनियों से करार कर दवा उपलब्ध कराई जाएंगी। कंपनी के साथ तीन वर्ष का अनुबंध होगा। तीन वर्ष का अनुबंध इसलिए होगा चूंकि हर तीन साल में दवाओं के रेट तय होते हैं। ऐसे में कई बार दवा सस्ती हो जाती है तो कभी महंगी हो जाती है। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी