कोरोना के भय से बाजार रहा बंद

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-29 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट में परंपरागत बन चुका अतिक्रमण को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 01:40 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:28 AM (IST)
कोरोना के भय से बाजार रहा बंद
कोरोना के भय से बाजार रहा बंद

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-29 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट में परंपरागत बन चुका अतिक्रमण कोरोना के दौर में भी लगातार पांव पसार रहा है। अवैध रेहड़ी पटरी वालों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते मंगलवार को कुछ घंटों के लिए दुकानदारों ने मार्केट बंद रखने का निर्णय लिया। दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक बाजार बंद रहा। इसके बाद मार्केट के बाहर से अवैध रेहड़ी पटरी वालों को हटाया गया।

दुकानदारों का कहना है कि मार्केट के बाहर रेहड़ी पटरी वालों के चलते लोगों की लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं। अब तक जो लोग कोरोना के संक्रमण के डर से बाहर के खाने से परहेज कर रहे थे, वो अब भी वापस जायके की तरफ लौट रहे हैं। लेकिन काफी संख्या में अवैध रेहड़ी पटरी व ठेले वालों के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। इस अव्यवस्था के चलते दुकानदारों को मजबूर होकर मार्केट बंद करनी पड़ी। हालांकि रेहड़ी पटरी एसोसिएशन के आने के बाद अतिक्रमण हटा लिया गया है। लेकिन यदि दोबारा से स्थिति यही रहती है तो प्राधिकरण से इस बारे में शिकायत की जाएगी। साथ ही इस पर उचित कार्रवाई की माग की जाएगी, ताकि कोरोना में शारीरिक दूरी का पालन हो सके।

chat bot
आपका साथी