मजबूत इच्छा शक्ति ने दिलाई कामयाबी

ेजागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा मजबूत इच्छाशक्ति एवं कुछ कर गुजरने की क्षमता हो तो कुछ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:14 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:14 PM (IST)
मजबूत इच्छा शक्ति ने दिलाई कामयाबी
मजबूत इच्छा शक्ति ने दिलाई कामयाबी

ेजागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : मजबूत इच्छाशक्ति एवं कुछ कर गुजरने की क्षमता हो तो कुछ भी असंभव नहीं है । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विस परीक्षा में 30 वर्षीय विनीत कुमार ने 750वीं रैंक पाकर यह साबित कर दिया है। मूलरूप से गाजियाबाद विजय नगर बागू के रहने वाले विनीत अपने परिवार के साथ पिछले कई सालों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी दो की रक्षा एडेला सोसायटी में रहते है। पिता की 2012 में मृत्यु हो चुकी है। विनीत ने वर्ष 2011 में बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद चार साल तक निजी संस्थान में नौकरी की। पढ़ाई में शुरू से ही मेधावी रहे विनित ने नौकरी करने के साथ ही एमबीए की डिग्री भी हासिल कर ली। विनीत बताते है कि 15 से 16 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिलने के बाद भी मन संतुष्ट नहीं रहता था। नौकरी करने के दौरान ही सिविल सर्विस का विचार आया। जिसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। सिविल परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली पहुंचकर कोचिग ली। कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति ने पहली बार में ही कामयाबी दिला दी। विनीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है। उन्होंने बताया कि परिवार के साथ दोस्तों ने भी उन्हें देश सेवा के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी