ज्ञापन सौंप समस्याओं से कराया अवगत

जासं ग्रेटर नोएडा गर्भवती महिलाओं व विभिन्न रोगों से ग्रसित शिक्षकों को घर से कार्य करने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:05 PM (IST)
ज्ञापन सौंप समस्याओं से कराया अवगत
ज्ञापन सौंप समस्याओं से कराया अवगत

जासं, ग्रेटर नोएडा : गर्भवती महिलाओं व विभिन्न रोगों से ग्रसित शिक्षकों को घर से कार्य करने की अनुमति दिए जाने को लेकर शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह से मिला। इस दौरान ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में गया था।

संघ के जिलाध्यक्ष मेघराज भाटी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, मधुमेह, रक्तचाप, कैंसर, किडनी, लीवर से संबंधित रोगियों के साथ गर्भवती महिलाएं घर से ही काम कर सकती हैं। वहीं, सात जुलाई को प्रदेश के मुख्य सचिव का आदेश आया था। इसमें समूह ग व घ के कर्मचारियों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए घर से ही विभागीय कार्य करने की बात कही गई थी। संबंधित विषय पर शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह से मिला। मांग पत्र सौंप कर समस्याओं से अवगत कराया। अपर जिलाधिकारी ने उचित निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान संघ के जिला संरक्षक अशोक शर्मा, जिलामंत्री हेमराज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कपिल नागर, ब्रिजेश पाल सिंह, दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण शर्मा व दादरी अध्यक्ष रवि भाटी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी