मध्य प्रदेश में मिली अमेरिका के नागरिकों से ठगी के सरगना की लोकेशन

जागरण संवाददाता नोएडा अमेरिका के नागरिकों को ड्रग केस में फंसाने के नाम पर लाखों की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 10:42 PM (IST)
मध्य प्रदेश में मिली अमेरिका के नागरिकों से ठगी के सरगना की लोकेशन
मध्य प्रदेश में मिली अमेरिका के नागरिकों से ठगी के सरगना की लोकेशन

जागरण संवाददाता, नोएडा : अमेरिका के नागरिकों को ड्रग केस में फंसाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले काल सेंटर के फरार सरगना को तलाश करने के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। नोएडा पुलिस की जांच टीम मध्य प्रदेश जाएगी। मुख्य आरोपित विनोद लखेरा पन्ना मध्यप्रदेश का रहने वाला है और पुलिस को उसका लोकेशन पन्ना में मिली है।

गौरतलब है कि कुख्यात गिरोह का बुधवार को सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया था। गिरोह में शामिल आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। काल सेंटर की आड़ में यह धंधा पिछले एक साल से नोएडा में फल-फूल रहा था। गिरोह का सरगना विनोद लखेरा अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। आरोपित खुद को फेडरल ब्यूरा आफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआइ ) अधिकारी बताकर ड्रग्स लेने वाले अमेरिकी नागरिकों को धमकाते थे। इसके एवज में यह आरोपित उनसे गूगल गिफ्ट कार्ड लेकर भारतीय मुद्रा में ट्रांसफर कर लेते थे। इस गिरोह की प्रतिदिन की कमाई लगभग तीन लाख रुपये की थी। यह काल सेंटर नोएडा के सेक्टर-62 स्थित आइथम टावर में चल रहा था। आरोपितों के पास से पुलिस की टीम ने 10 कंप्यूटर, एक लैपटाप, प्रिटर, 10 हेडफोन, राउटर, हार्ड डिस्क, 99 लेटरपैड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए थे। इसमें आठ लोगों को तैनात कर अमेरिकी नागरिकों से ठगी हो रही थी। इस गिरोह का सरगना पन्ना, मध्यप्रदेश निवासी विनोद लखेरा है जो अभी फरार है। विनोद ने अपना फर्जी नाम माइकल रखा हुआ था। यह आरोपित बीच बीच में नोएडा में आकर सेटअप देखता था और पन्ना से ही इस आफिस को कंट्रोल करता था। एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह का कहना है कि मामले में फरार आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है। पुलिस मामले में ठगी का शिकार अमेरिका के पीड़ित नागरिकों और वेंडर से के बारे में जानकारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी