लायड कालेज पर लगाया वादे से मुकरने का आरोप

जासं ग्रेटर नोएडा नालेज पार्क स्थित लायड कालेज के छात्रों ने कालेज प्रबंधन पर वादे से मुकरन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:07 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:07 PM (IST)
लायड कालेज पर लगाया वादे से मुकरने का आरोप
लायड कालेज पर लगाया वादे से मुकरने का आरोप

जासं, ग्रेटर नोएडा: नालेज पार्क स्थित लायड कालेज के छात्रों ने कालेज प्रबंधन पर वादे से मुकरने का आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि विभिन्न ब्रांच में प्रवेश कराने की एवज में प्रत्येक दाखिले पर दस हजार रुपये देने का वादा किया था। प्रवेश कराने के बाद कमीशन के पैसे देने से कालेज मुकर रहा है।

ज्यादातर कालेजों में प्रवेश की स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसे में कालेजों में छात्रों के दम पर प्रवेश कराने का खेल चल रहा है। कालेज प्रबंधन छात्रों को प्रवेश कराने के एवज में मोटे मुनाफे का लालच देते हैं। अच्छा पैसा मिलने का फायदा काफी छात्र उठाते हैं। लायड कालेज के पांच छात्रों का कहना है कि कालेज ने कहा था कि एक प्रवेश कराने पर दस हजार रुपये मिलेंगे। पिछले कुछ माह में सभी ने मिलकर अपने जानकार कई छात्रों का प्रवेश कराया। जब पैसे लेने के लिए गए तो भगा दिया गया। छात्रों ने कालेज के छह लोगों पर प्रवेश कराने के बाद पैसे न देने का आरोप लगाया है। कालेज की ग्रुप डायरेक्टर वंदना अरोड़ा सेठी का कहना है छात्रों द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं।

chat bot
आपका साथी