स्वयं को डिग्री-डिप्लोमा तक सीमित रखना पर्याप्त नहीं

जासं ग्रेटर नोएडा नालेज पार्क स्थित लायड कालेज में बी फार्मा व डी फार्मा छात्रों के लिए इंडक्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:58 PM (IST)
स्वयं को डिग्री-डिप्लोमा तक सीमित रखना पर्याप्त नहीं
स्वयं को डिग्री-डिप्लोमा तक सीमित रखना पर्याप्त नहीं

जासं, ग्रेटर नोएडा: नालेज पार्क स्थित लायड कालेज में बी फार्मा व डी फार्मा छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम-2021 का आयोजन किया गया। छात्रों को कोर्स संबंधी विभिन्न जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली स्टेट फार्मेसी काउंसिल के पूर्व रजिस्ट्रार एस एल नासा थे। उन्होंने छात्रों को फार्मेसी क्षेत्र में करियर की जानकारी दी।

कालेज की समूह निदेशिका डा. वंदना अरोड़ा सेठी ने फार्मेसी पेशे का हिस्सा होने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक करियर के रूप में फार्मेसी वह यात्रा है जो दवा विकसित करने के विचार से शुरू होती है। आज की फार्मा दुनिया में फलने-फूलने के लिए खुद को डिग्री या डिप्लोमा तक सीमित रखना पर्याप्त नहीं है, खासकर जब यह दुनिया भर में फलफूल रहा है। एसएल नासा ने कहा कि फार्मेसी एक वैश्विक पेशा है, विभिन्न बीमारियों के इलाज में नई-नई दवाओं की खोज हो रही है। युवाओं को चाहिए कि अपने ज्ञान का विकास करें और खोज का हिस्सा बनें। उन्होंने फार्मेसी करियर में संभावनाओं पर प्रकाश डाला। लॉयड इंस्टीट्यूट के एसोसिएट प्रोफेसर डा. आलोक भारद्वाज ने मानव मूल्यों और नैतिकता पर अपने विचार साझा किए। परीक्षा प्रमुख प्रीति मान ने छात्रों को परीक्षा संबंधी जानकारी दीं। लायड समूह के अध्यक्ष मनोहर थारानी ने छात्रों को जीवन में सफलता का मंत्र दिया।

chat bot
आपका साथी