लर्निंग डीएल बनने शुरू, प्रतिदिन 60 आवेदकों का स्लॉट

जासं नोएडा लॉकडाउन लगने के बाद से बंद हुई लर्निंग ड्राइविग की प्रक्रिया सोमवार से शुरू ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 12:44 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 12:44 AM (IST)
लर्निंग डीएल बनने शुरू, प्रतिदिन 60 आवेदकों का स्लॉट
लर्निंग डीएल बनने शुरू, प्रतिदिन 60 आवेदकों का स्लॉट

जासं, नोएडा : लॉकडाउन लगने के बाद से बंद हुई लर्निंग ड्राइविग की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई हो गई है। आनलाइन आवेदन करने के बाद टाइम स्लॉट के तहत आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शुरुआत में प्रतिदिन 60 आवेदकों को ही एआरटीओ कार्यालय में बुलाया जाएगा।

एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। इस दौरान आवेदक को शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। लॉकडाउन की शुरुआत यानी 22 मार्च से लाइसेंस बनाने का काम बंद कर दिया गया था। अनलॉक होने के बाद शासन ने लर्निंग लाइसेंस को स्थायी बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी। सोमवार से नए लाइसेंस के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 22 मार्च से पहले दिए गए स्लॉट को निरस्त कर दिया गया है। आवेदक को नया स्लॉट लेना होगा, हालांकि उन्हीं आवेदकों को पहले बुलाया जाएगा जिनका लॉकडाउन के कारण स्लॉट रद हो गया था। आवेदकों का तीन शिफ्ट में ऑनलाइन टेस्ट और बायोमीट्रिक टेस्ट देना होगा। शासन के निर्देश के मुताबिक प्रतिदिन अधिकतम 60 और न्यूनतम 30 आवेदकों को कार्यालय बुलाया जाएगा। ड्राइविग लाइसेंस के आवेदकों को संदेश भेजे जा रहे हैं। सोमवार को 60 आवेदक लाइसेंस की प्रक्रिया कराने के लिए पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी