कमरे से लैपटाप, आइ फोन चोरी
कमरे से लैपटाप, आइ फोन चोरी
जासं नोएडा पार्क में घूमने गए एक युवक के कमरे से चोर लैपटाप आइफोन सहित अन्य कीमती सा
Publish Date:Fri, 30 Oct 2020 12:18 AM (IST) Author: Jagran
जासं, नोएडा : पार्क में घूमने गए एक युवक के कमरे से चोर लैपटाप, आइफोन सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। सेक्टर-19 के सी ब्लाक में अभिषेक रहते हैं। मंगलवार सुबह करीब सात बजे वह पार्क में घूमने चले गए थे। वह कमरे को बंद करना भूल गए थे। करीब साढ़े आठ बजे वापस लौटे को कमरे से लैपटाप, आइफोन सहित अन्य सामान चोरी था। शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।