भूमाफिया ने 500 बीघा बाग की जमीन पर काटी अवैध कालोनी, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित खेड़ा चौगानपुर गांव में 500 बीघा बाग की जमीन पर लगे हरे पेड़ काटकर अवैध कालोनी काटने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में वन विभाग के अधिकारी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:25 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:25 PM (IST)
भूमाफिया ने 500 बीघा बाग की जमीन पर काटी अवैध कालोनी, मुकदमा दर्ज
भूमाफिया ने 500 बीघा बाग की जमीन पर काटी अवैध कालोनी, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित खेड़ा चौगानपुर गांव में 500 बीघा बाग की जमीन पर लगे हरे पेड़ काटकर अवैध कालोनी काटने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में वन विभाग के अधिकारी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि भूमाफियाओं ने हरे पेड़ काट कर अवैध प्लाटिग का काम सुनियोजित योजना के तहत शुरू किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में वनरक्षक अधिकारी राहुल भारद्वाज ने कहा है कि खेड़ा चौगानपुर गांव में हरे पेड़ काटकर प्लाटिग की गई। मामले में नसीम आलम, सद्दाम, ओसाया मोहम्मद अली व शकूल ने हरे पेड़ काटे और अवैध कालोनी काटनी शुरू की। शुरूआत में भू माफिया ने पहले पेड़ काटे, उसके बाद अवैध कालोनी काटनी शुरू कर दी। जारचा में भी काटे थे पेड़

जारचा क्षेत्र में भी बीते दिनों माफिया ने कई बीघे में लगे दो हजार के करीब हरे पेड़ रातों रात काट दिए थे। मामले की रिपोर्ट जारचा कोतवाली में दर्ज है। जिले में भूमाफिया का बोल बाला

बता दें कि कुछ दिनों पहले भूमाफिया ने कोंडली बांगर गांव में दलित व अन्य लोगों की जमीन पर कब्जा कर फार्म हाउस बना दिए थे। मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी। प्रदेश सरकार द्वारा लगातार भूमाफिया की संपत्ति जब्त की जा रही है इसके बाद भी जिले में भूमाफिया का बोल बाला है। वर्जन..

खेड़ा चौगानपुर गांव में हरे पेड़ काट कर प्लाटिग करने के मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

-भुवनेश शर्मा, कोतवाली प्रभारी, ईकोटेक तीन

chat bot
आपका साथी