एनटीएसई परीक्षा में एल गोकुलनाथ ने किया ऑल इंडिया टॉप

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीइआरटी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) के द्वितीय चरण में नोएडा के एल गोकुलनाथ ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया गया है। एल गोकुलनाथ ने 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 01:42 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 01:42 AM (IST)
एनटीएसई परीक्षा में एल गोकुलनाथ ने किया ऑल इंडिया टॉप
एनटीएसई परीक्षा में एल गोकुलनाथ ने किया ऑल इंडिया टॉप

जागरण संवाददाता, नोएडा :

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीइआरटी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) के द्वितीय चरण में नोएडा के एल गोकुलनाथ ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया गया है। एल गोकुलनाथ ने 197 में से 186 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया टॉप किया है।

बता दें कि परीक्षा का आयोजन मई में किया गया था। एल गोकुलनाथ ने सीबीएसई के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की में 99.4 फीसद अंक प्राप्त किए थे। उनके 500 में से 497 अंक आये थे। एल गोकुलनाथ समरविले स्कूल में कक्षा 11 के छात्र हैं। वह अपने परिवार के साथ सेक्टर- 120 में रहते है। उनके पिता एन गोकुलनाथ मेट्रो हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। माता वाणी लोकनाथ गृहणी है। गोकुलनाथ ने बताया कि वह रोजाना आठ से दस घंटे की पढ़ाई करते है। वह आइआइटी में दाखिला लेकर इंजीनिय¨रग की पढ़ाई करना चाहते हैं। इन्होंने ने भी पास की परीक्षा

एनटीएसई की परीक्षा 18 बच्चों ने पास की है। इसमें आर्यंश बंसल ने 164 और पुष्प श्रीवास्तव ने 162 अंक प्राप्त किये हैं। इसके साथ ही अंशुल ¨सह, आर्यन सिन्हा, सप्तरिषी सेन, अयान श्री, अवि पाटनी, दक्ष वाष्र्णेय स्तुति लोहानी, वर्दन जैन, समयक जैन, अंशुल ¨सह, देवांश गुप्ता, दीपांश जैन, हर्ष सुनील चौधरी, निखिल गुप्ता, रिषविक पुष्पकरन ने भी परीक्षा पास की है।

chat bot
आपका साथी