धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, भक्तों ने रखा व्रत

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा कृष्ण जन्मोत्सव पर्व शहर में धूमधाम से मनाया गया। व्रतधारी भक्तो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:26 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:26 PM (IST)
धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, भक्तों ने रखा व्रत
धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, भक्तों ने रखा व्रत

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : कृष्ण जन्मोत्सव पर्व शहर में धूमधाम से मनाया गया। व्रतधारी भक्तों ने मंदिर पहुंचकर कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना की। पूरे दिन मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। कोरोना काल के चलते कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। हालांकि शहर में निकलने वाली झांकी व शोभा यात्राएं स्थगित रहीं। घरों में नन्हें मुन्ने बच्चों को कान्हा के रूप में सजाया गया । ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित राधा कृष्ण मंदिर समेत सेक्टर अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, पाई, स्वर्णनगरी समेत अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सूरजपुर स्थित आग्येश्वर मंदिर में राधा-कृष्ण की विधि-विधान से पूजा की गई। मंगलवार को शाम चार बजते ही मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने रखा व्रत कोरोना काल के चलते ज्यादातर श्रद्धालुओं ने घर पर ही श्री कृष्ण की आराधना की। लड्डू गोपाल की मूर्तियां व पोशाक की दुकानों पर भीड़ देखी गई। महिलाओं ने लड्डू गोपाल के भव्य श्रृंगार के लिए पोशाक, मुरली मुकुट, पालना आदि की खरीदारी की। आज भी मनाई जाएगी जन्माष्टमी

भक्तों ने मंगलवार को जन्माष्टमी का व्रत रखा। वहीं आज भी व्रत रखकर श्रद्धालु श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाएंगे। ज्योतिषाचार्य इंद्र भगत के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में 12 बजे रात को हुआ था। अष्टमी तिथि 11 अगस्त मंगलवार को सुबह 10 बजे से लगी और 12 अगस्त को यह सुबह 11 बजे तक रहेगी। गृहस्थ लोग के लिए 12 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत रखना ज्यादा ठीक होगा।

chat bot
आपका साथी