चाइल्ड पीजीआइ में बाल दिवस पर बच्चों ने देखा मैजिक शो

सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ में बुधवार को बाल दिवस पर मैजिक शो का आयोजन किया गया। जिसमें जादूगर अली हसन ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर बच्चों का मनोरंजन किया। मैजिक शो में जादूगर ने हवा में पैसे पैदा करने, बॉक्स से कबूतर निकालने, रुमाल से फूल बनाने आदि जादू दिखाए। इसे देखकर बच्चे मंत्रमुग्ध हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:33 PM (IST)
चाइल्ड पीजीआइ में बाल दिवस पर बच्चों ने देखा मैजिक शो
चाइल्ड पीजीआइ में बाल दिवस पर बच्चों ने देखा मैजिक शो

फोटो एनओबी 22

जासं, नोएडा:

सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ में बुधवार को बाल दिवस पर मैजिक शो का आयोजन किया गया। जिसमें जादूगर अली हसन ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर बच्चों का मनोरंजन किया। मैजिक शो में जादूगर ने हवा में पैसे पैदा करने, बॉक्स से कबूतर निकालने, रुमाल से फूल बनाने आदि जादू दिखाए। इसे देखकर बच्चे मंत्रमुग्ध हो गए। अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नीता राधाकृष्णनन ने बताया कि हर साल बाल दिवस पर बच्चों के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस बार एक सामाजिक संस्था शक्ति फांउडेशन की ओर से एक मैजिक शो रखा गया। अस्पताल के तृतीय तल पर बने ऑन्कोलाजी विभाग के एक कक्ष में बच्चों और उनके अभिभावकों को स्पेशल मैजिक शो दिखाया गया। मैजिक शो का बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। बच्चों को मैजिक शो बहुत पसंद आया। मैजिक शो के कई हिस्से तो ऐसे थे, जिन्हें देखकर खूब तालियां बजीं। शो के बाद बच्चों को चॉकलेट और टॉफी भी दी गई। उधर बाल दिवस पर अस्पताल में कैंसर से पीड़ित बच्चे का इलाज कराने वाले एक परिवार ने बच्चों को कॉपी, किताब व स्टेशनरी बांटी।

chat bot
आपका साथी