जेवर की खुशबू व ललित सबसे तेज दौड़े

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शहीद विजय ¨सह पथिक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में युवा कल्याण विभाग के तत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 07:51 PM (IST)
जेवर की खुशबू व ललित सबसे तेज दौड़े
जेवर की खुशबू व ललित सबसे तेज दौड़े

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शहीद विजय ¨सह पथिक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जेवर ब्लाक की खुशबू व ललित सौ मीटर की रेस में सबसे तेज धावक बनें। इसी श्रेणी में बिसरख के अरूण, दादरी की पूजा दूसरे व दनकौर की मानसी व दादरी के अंकुर तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा 1500 मीटर की दौड़ के साथ कुश्ती व कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र ¨सह ने गुब्बारा उड़ा कर किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रेम शंकर गौतम ने बताया कि 1500 मीटर की दौड़ के बालक वर्ग में बिसरख ब्लाक के ब्रजेश सैनी पहले, लक्ष्य कश्यप दूसरे व जेवर के रूपेंद्र देव तीसरे स्थान रहे। बालिका वर्ग में दादरी की तनु तोंगड़ पहले, बिसरख की वंशिका दूसरे व जेवर की कल्पना तीसरे स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त कुश्ती प्रतियोगिता में दनकौर के राहुल मावी, विकास व अजय भाटी पहले स्थान व दनकौर के ही गोलू अनुज व जेवर के महावीर दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की कुश्ती में दादरी की रोनक, दनकौर की वर्षा नागर, खुशी नागर, जोसना सरकार, बिसरख की वंशिका नागर पहले व दनकौर की कंचन भाटी, सीमा व बिसरख की कंचन दूसरे स्थान पर रही। संयोजक ऋषि कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के सभी ब्लाक क्षेत्रों से खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था। खिलाड़ियों ने पहले दिन बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मौके पर परियोजना निदेशक अवधेश ¨सह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय, स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स के सचिव राजेश शर्मा, धर्मवीर भाटी, विनय भाटी, हरि ¨सह, ओमपाल नागर, बालचंद्र नागर, महकार नागर, सुनील कुमार, अजय शर्मा, सुमित नागर, योगेश नागर, लोकेश नागर, रवि पहलवान, विमल शर्मा, कुलदीप चौधरी, हरेंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी