जज के पुत्र ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

जागरण संवाददाता नोएडा आगरा में तैनात एडिशनल डिस्ट्रिक जज (एडीजे) के पुत्र ने शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 07:42 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:50 PM (IST)
जज के पुत्र ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी
जज के पुत्र ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

जागरण संवाददाता, नोएडा : आगरा में तैनात स्पेशल जूडिशियल मजिस्ट्रेट (एसजेएम) के पुत्र ने शनिवार को सेक्टर-46 स्थित घर में खुदकुशी कर ली। सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि एसजेएम के पुत्र काफी दिनों से अवसाद में थे। लॉकडाउन से व्यापार में हुई कमी सुसाइड की वजह बन गई।

एसजेएम सूबा सिंह के पुत्र शैलेंद्र सिंह सेक्टर-46 में किराए के मकान में पत्नी व दो वर्षीय बेटी के साथ रहते थे। उनकी सेक्टर-40 में मोबाइल की दुकान थी। पत्नी एक निजी कंपनी में जॉब करती हैं। शनिवार को जब पत्नी जॉब पर गई थीं, तभी उन्होंने घर पर पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, शाम करीब सात बजे पत्नी जब घर पहुंचीं, तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और खुदकुशी के सबूत जुटाने की कोशिश की, लेकिन टीम को कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार हुआ।

chat bot
आपका साथी