32 करोड़ का आया निवेश, 550 को मिलेगा रोजगार

जागरण संवाददाता नोएडा इंदिरा गांधी कला केंद्र में मंगलवार को औद्योगिक भूखंड योजना के दूस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:22 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:05 AM (IST)
32 करोड़ का आया निवेश, 550 को मिलेगा रोजगार
32 करोड़ का आया निवेश, 550 को मिलेगा रोजगार

जागरण संवाददाता, नोएडा : इंदिरा गांधी कला केंद्र में मंगलवार को औद्योगिक भूखंड योजना के दूसरे चरण का ड्रॉ आयोजित किया गया। इसमें छह भूखंड का आवंटन हुआ। इससे 32 करोड़ रुपये का नया निवेश नोएडा में हुआ और 550 लोग को रोजगार मिलेगा। प्राधिकरण को 23 करोड़ रुपये का राजस्व भी प्राप्त हुआ है।

मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण में औद्योगिक भूखंड योजना के दूसरे चरण में 1001 से 1800 वर्ग मीटर तक के छह भूखंड के लिए ड्रॉ की प्रक्रिया आयोजित की गई। इन भूखंड के लिए 168 आवेदन आए थे। आयोजित होने वाले ड्रॉ में दो श्रेणी में भूखंडों को शामिल किया गया। पहली श्रेणी आरक्षित वर्ग यानी एक्सपेंशन कैटेगरी को रखा गया, इसमें 23 आवेदकों को शामिल किया गया। दो भूखंड का ड्रॉ निकाला गया। इसके अलावा सामान्य श्रेणी के लिए चार भूखंड को ड्रॉ में 145 आवेदनकर्ताओं को मौका मिला।

प्राधिकरण में औद्योगिक विभाग ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे ड्रॉ की प्रक्रिया आयोजित की गई। इसके लिए जिन आवेदकों का चयन किया गया था, उसमें छह को औद्योगिक भूखंड का आवंटन किया गया। इससे नोएडा में 550 लोग को रोजगार मिलेगा।

chat bot
आपका साथी