पंचशील ग्रींस दो में इंटरनेट व इंटरकाम की सुविधा जल्द

जासं ग्रेटर नोएडा ग्रेनो वेस्ट स्थित पंचशील दो के निवासियों को बिल्डर जल्द ही इंटरनेट व इं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:55 PM (IST)
पंचशील ग्रींस दो में इंटरनेट व इंटरकाम की सुविधा जल्द
पंचशील ग्रींस दो में इंटरनेट व इंटरकाम की सुविधा जल्द

जासं, ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो वेस्ट स्थित पंचशील दो के निवासियों को बिल्डर जल्द ही इंटरनेट व इंटरकाम की सुविधा उपलब्ध कराएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पहल पर बिल्डर और निवासियों की बैठक में इस पर सहमति बनी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा व ग्रेनो वेस्ट की बिल्डर परियोजनाओं में रहने वाले लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए प्राधिकरण, बिल्डर व खरीदारों की बैठकें लगातार हो रही हैं। सोमवार को ओएसडी संतोष कुमार की अध्यक्षता में पंचशील दो के निवासियों के साथ बैठक हुई, जिसमें बिल्डर कंपनी के निदेशक अनुज चौधरी भी शामिल हुए। सोसायटी में करीब 1950 फ्लैट हैं, जिनमें से 1200 खरीदार रहने लगे हैं। खरीदारों ने सोसायटी में इंटरनेट और इंटरकाम की व्यवस्था न होने की शिकायत की। प्राधिकरण ने बिल्डर को इस समस्या को शीघ्र हल करने के निर्देश दिए। बिल्डर ने एक माह में यह सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। खरीदारों ने चारदीवारी के टूटी होने का भी मुद्दा उठाया। खरीदारों ने एक अन्य बिल्डर को जिम्मेदार बताया है। प्राधिकरण ने संबंधित बिल्डर को नोटिस जारी करने की बात कही। खरीदारों ने लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की। बिल्डर ने कहा कि जिन टावर के लोग लिफ्ट में सीसीटीवी लगवाना चाहते हैं वे अपनी सहमति दे दें। सोसायटी में डार्क स्पाट पर लाइट लगाने, प्रीपेड मीटर रिचार्ज के लिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने पर भी सहमति बनी। ओएसडी ने बिल्डर से सभी समस्याओं को हल करने के लिए एक सप्ताह में रोड मैप मांगा है।

chat bot
आपका साथी