परिषदीय विद्यालयों में बढ़े नौ फीसद छात्र

अजय चौहान नोएडा सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों की संख्या में करीब नौ फीसदी का इजाफा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:28 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:28 PM (IST)
परिषदीय विद्यालयों में बढ़े नौ फीसद छात्र
परिषदीय विद्यालयों में बढ़े नौ फीसद छात्र

अजय चौहान, नोएडा : सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों की संख्या में करीब नौ फीसदी का इजाफा हुआ है। कोरोना काल के बाद आर्थिक तंगी के चलते अभिभावक परिषदीय विद्यालयों का रुख कर रहे हैं। इसमें बड़ी तादाद में प्रवासी छात्रों की हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि पिछले सत्र में जिले में कुल 91 हजार विद्यार्थी पंजीकृत थे। इस सत्र में यह संख्या 99 हजार पहुंच गई है। प्रवेश प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक चलेगी। ऐसे में यह संख्या और बढ़ सकती है। हालांकि, ज्यादातर प्रवेश हो चुके हैं। आफलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू होने के बाद प्रवेश लेने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसमें निजी स्कूलों से आने वालों की भी बड़ी तादाद है। यह बीते साल तक मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ते थे, कोरोना के बाद आर्थिक दिक्कतों के चलते सरकारी स्कूलों में प्रवेश ले रहे हैं। यहां वह निश्शुल्क पढ़ाई के साथ कई सरकारी योजनाओं का भी लाभ ले रहे हैं। विभाग का दावा है कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ी है। इसके चलते भी अभिभावक प्रवेश करा रहे हैं। नगरीय क्षेत्र में सीएसआर के तहत कई विद्यालयों का कायाकल्प हो गया है। यह हर मामले में निजी स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं। एक साल देरी से ले रही प्रवेश

कोरोना महामारी के चलते बीते साल अभिभावकों ने बच्चों का प्रवेश नहीं कराया। इसमें बड़ी संख्या में प्रवासी छात्र शामिल हैं। यह लोग कोरोना की पहली लहर में गांव चले गए थे। अब स्कूल खुलने के बाद एक बार फिर बच्चों को प्रवेश दिला रहे हैं। विभाग के मुताबिक कई ऐसे बच्चे हैं, जिनका प्रवेश उम्र के अनुसार पिछले साल होना था। यह अब एक साल की देरी से प्रवेश ले रहे हैं। इसके चलते भी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है। कुल परिषदीय विद्यालय-517

कुल छात्र- 99 हजार

chat bot
आपका साथी