पोषण मेले में कुपोषण से बचाव की दी जानकारी

जागरण संवाददाता नोएडा राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में आयुष विभाग की ओर से जिला होम्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:53 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:06 AM (IST)
पोषण मेले में कुपोषण से बचाव की दी जानकारी
पोषण मेले में कुपोषण से बचाव की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, नोएडा :

राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में आयुष विभाग की ओर से जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को पोषण मेले का आयोजन किया गया। इसमें चैलेंजर्स ग्रुप के सहयोग से पोषण से संबंधित व उसकी कमी से हो रही विभिन्न प्रकार की बीमारियों के विषय में अवगत कराया। साथ ही एनीमिया, कैल्शियम की कमी, पोषण तत्वों का भोजन में उचित मात्रा में समावेश, बच्चों में डायरिया, जल जनित बीमारी आदि के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक समझाया गया।

चैलेंजर्स ग्रुप अध्यक्ष प्रिस शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए आर्सेनिक एल्बम-30 का निश्शुल्क वितरण किया गया। इस मेले से करीब 250 लोग लाभान्वित हुए। इस मौके पर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित मोहन जौहरी, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षुल गौतम, डॉ. सुनील गोस्वामी, डॉ. अवनीश अग्निहोत्री, रोशनी कुमारी, आशीष शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी