उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में औद्योगिक इकाइयां बना सकेंगी प्रोटोटाइप

जागरण संवाददाता नोएडा औद्योगिक इकाइयों में बनने वाले उत्पादों से पहले प्रयोग के लिए बनाए ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:56 PM (IST)
उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में औद्योगिक इकाइयां बना सकेंगी प्रोटोटाइप
उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में औद्योगिक इकाइयां बना सकेंगी प्रोटोटाइप

जागरण संवाददाता, नोएडा :

औद्योगिक इकाइयों में बनने वाले उत्पादों से पहले प्रयोग के लिए बनाए जाने वाले प्रोटोटाइप अब नोएडा सेक्टर-62 स्थित उत्तर प्रदेश डिजाइन इंस्टीट्यूट की प्रयोगशाला में बन सकेंगे। डिजाइन इंस्टीट्यूट में बनी प्रयोगशाला में थ्री डी स्कैनर और थ्री डी प्रिटर मशीन की सुविधा शुरू कर दी गई है और इसे औद्योगिक इकाइयों की सुविधा के लिए खोला गया है, जिससे बड़ी संख्या में जिले की कंपनियां लाभ उठा सकेंगी। उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के निदेशक प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र पाठक ने बताया कि प्रयोगशाला में सभी उपकरणों को जांच करने के बाद उन्हें विद्यार्थियों के साथ औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि और संचालकों के इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी गई है। प्रयोगशाला में लगभग 25 लाख रुपये की लागत के दो उपकरण थ्रीडी स्कैनर और थ्रीडी प्रिटर लगाए गए हैं। जिससे यह प्रयोगशाला प्रतीकात्मक मॉडल बनाने के लिए सक्षम हो गई है। इस पहल से औद्योगिक इकाइयों को तो लाभ मिलेगा ही। साथ ही विद्यार्थी भी उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञों से उत्पाद बनाने की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी