कोतवाली में महिला एवं बाल सहायता कक्ष का शुभारंभ

संस जेवर कोतवाली जेवर परिसर में शुक्रवार को महिला एवं बाल सहायता कक्ष का शुभारंभ एसीपी रजनी ने फीता काटकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:31 PM (IST)
कोतवाली में महिला एवं बाल सहायता कक्ष का शुभारंभ
कोतवाली में महिला एवं बाल सहायता कक्ष का शुभारंभ

संस, जेवर: कोतवाली जेवर परिसर में शुक्रवार को महिला एवं बाल सहायता कक्ष का शुभारंभ एसीपी रजनी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि विपरीत परिस्थिति में कोतवाली में स्थापित महिला एवं बाल सहायता कक्ष से सहायता ले सकती हैं। एसीपी जेवर शरदचंद्र शर्मा ने कहा कि महिला एवं बाल सहायता कक्ष में चौबीस घंटे महिला उपनिरीक्षक व कांस्टेबल की डयूटी रहेगी। प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह भी मौजूद थे। उधर, रबूपुरा कोतवाली में भी महिला एवं बाल सहायता कक्ष की स्थापना हुई। इसका शुभारंभ शांति देवी इंटर कालेज की प्रधानाचार्य एवं अध्यापिकाओं ने किया।

आनलाइन एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

संस, जेवर: प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में श्री नवदुर्गा महोत्सव पर कक्षा 3 से 5वीं तक के छात्रों की आनलाइन एकल नृत्य प्रतियोगिता हुई। इसमें प्राइमरी विग के 30 छा़त्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा तीन की दिव्यांशी प्रथम व कक्षा चार की कनक द्वितीय स्थान पर रहीं। सानवी जैन ने तृतीय स्थान पाया। नव्या गोयल, मानवी, सलोनी व दिव्यांशी को सांत्वना पुरस्कार मिला। विद्यालय की प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा व प्रबंधक हरीश कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों को बधाई दी।

भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

संस, जेवर: खुर्जा रोड स्थित श्रीजी गार्डन में शुक्रवार को भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा ने की। प्रशिक्षण शिविर शनिवार तक चलेगा। पहले दिन पार्टी द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। पार्टी की रीति-नीति को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। इस मौके पर हरीश ठाकुर क्षेत्रीय मंत्री, दीपक भारद्वाज, जगभूषण गर्ग, शिवओम शर्मा, रोहित ठाकुर, देवेंद्र भारद्वाज, विकास चौधरी,योगेश चौधरी, मोनू गर्ग, रोहित, मनोज जैन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी