गुर्जर समाज में बही दहेज विरोधी बयार

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : गुर्जर समाज अब बिना दहेज के शादी -विवाह करने पर जोर देगा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Dec 2017 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 24 Dec 2017 07:00 PM (IST)
गुर्जर समाज में बही दहेज विरोधी बयार
गुर्जर समाज में बही दहेज विरोधी बयार

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : गुर्जर समाज अब बिना दहेज के शादी -विवाह करने पर जोर देगा। जो लोग दहेज मांगेंगे, उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। यह फैसला परीचौक स्थित भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान में गुर्जर समाज जागरूकता सम्मेलन में लिया गया। समाज के प्रतिनिधियों ने बेटा-बेटी में बिना भेद किए बराबर शिक्षा देने का भी निर्णय लिया है। महासम्मेलन में हरियाणा, दिल्ली तथा यूपी के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बदायूं समेत विभिन्न जनपदों से गुर्जर समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। विभिन्न राजनीतिक दलों में शामिल गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने एकजुटता दिखाते हुए दहेज के विरोध में आवाज बुलंद की। दहेज विरोधी मुहिम के संयोजक डॉ यशवीर ¨सह ने कहा कि शादियों में फिजूल खर्ची पूरी तरह प्रतिबंधित हो। इसके लिए समाज के प्रतिष्ठित लोग आगे आएं। समाज को मार्ग दर्शन की जरूरत है। पूर्व मंत्री नबाब ¨सह नागर ने कहा कि शादियों में दहेज व फिजूल खर्ची से समाज बर्बाद हो रहा है। पूर्व विधायक सतबीर गुर्जर ने समाज के संपन्न लोगों से दहेज का विरोध करते हुए अपने बेटी-बेटियों की शादी में दहेज का बहिष्कार करने की अपील की। हरियाणा से गुर्जर नेता रणवीर चंदीला ने कहा कि दादरी को गुर्जरों की राजधानी माना जाता है। दहेज विरोधी पहल यदि दादरी से शुरू होगी तो यह पूरे देश में फैले समाज के लोगों में असर दिखेगा। सपा नेता राजकुमार भाटी ने कहा कि हम लोग बच्चों की शादियों में रौब दिखाने के लिए लग्जरी कार की मांग करते है। लोग जमीन बेचकर बेटियों की शादियां करने को मजबूर है। पूर्व मंत्री हरीशचंद भाटी ने शादियों में शानो शौकत दिखाने वाले समाज के लोगों की शादियों का बहिष्कार करने का प्रस्ताव रखा। बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष इंद्रवीर भाटी ने दहेज के बजाय बच्चों की शिक्षा पर बल दिया। गुर्जर सभा के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा कि दहेज पर रोक लगनी चाहिए। गुर्जर समाज में लोग एक-दूसरे को देखकर दहेज को बढ़ावा दे रहे हैं। गुर्जर शोध संस्थान के योगेंद्र चौधरी ने कहा कि दहेज पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए। एक के बजाय दो या तीन गाड़ी दहेज में दी जा रही है। जिन लोगों के पास पैसा नहीं है उनके सम्मुख बेटियों के हाथ पीले करने में समस्या खड़ी हो गई है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाज की बेटियों को सम्मानित किया गया। समारोह में विधायक तेजपाल नागर, हरियाणा से अंतराम तवर, अजित दौला, विरेंद्र डाढ़ा, विरेंद्र गुड्डू, बिजेंद्र भाटी, बलबीर, तेजा गुर्जर, सौपाल ¨सह चंदेल, देवेंद्र ¨सह भाटी, देवेंद्र प्रमुख, बलबीर प्रमुख, बिजेंद्र मुंशी, सतेंद्र नागर, महेश अवाना, सुदेश अवाना, विनोद लोहिया, सुभाष भाटी, हरेंद्र भाटी, राजपाल कसाना, अनिल कसाना, नेपाल कसाना, रूपचंद मुनीम, धर्मचंद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी