युवाओं को नौकरी के लिए किया जाएगा तैयार

सेक्टर-62 स्थित राष्ट्रीय सेवा संस्थान में स्नातक पास छात्र-छात्राओं के लिए 19 अगस्त से 20 दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण का आयोजित किया जा रहा है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विस की ओर से प्रभावी कार्रवाई कार्यक्रम ( अफरमेंटिव एक्शन प्रोग्राम) का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एससी एसटी ओबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को 100 घंटे का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान युवाओं को अंग्रेजी बोलनाबेसिक कंप्यूटर विकास कौशल रिज्यूमे बनाने से लेकर इंटरव्यू में बैठने के लिए तैयार किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 08:52 PM (IST) Updated:Sat, 17 Aug 2019 08:52 PM (IST)
युवाओं को नौकरी के लिए किया जाएगा तैयार
युवाओं को नौकरी के लिए किया जाएगा तैयार

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-62 स्थित राष्ट्रीय सेवा संस्थान में स्नातक पास छात्र-छात्राओं के लिए 19 अगस्त से 20 दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण का आयोजित किया जा रहा है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विस की ओर से प्रभावी कार्रवाई कार्यक्रम (अफरमेंटिव एक्शन प्रोग्राम) का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एससी, एसटी, ओबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को 100 घंटे का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को अंग्रेजी बोलना, बेसिक कंप्यूटर, विकास कौशल, रिज्यूम बनाने से लेकर इंटरव्यू में बैठने के लिए तैयार किया जाएगा। सत्र 2016 से लेकर 2019 तक बीए, बीएससी, बीकॉम और बीबीए व कोई भी गैर तकनीकी पाठ्यक्रम में स्नातक की परीक्षा पास करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। रोजगार के लिए युवाओं को तैयार करने के साथ-साथ नौकरी का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को 100 से 120 घंटे में अंग्रेजी बोलना सिखाया जाएगा। इसके अलावा साक्षात्कार के दौरान बातचीत, शिष्टाचार, संचार कौशल, कौशल विकास, व्यक्ति विकास की भी जानकारी दी जाएगी। राष्ट्रीय सेवा संस्थान के सचित शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। जिससे छात्र भविष्य में नौकरी के दौरान इसे उपयोग कर सकते हैं। वहीं प्रशिक्षण पूरा होने के बाद टाटा कंपनी द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। जिनमें पास होने वाले युवक-युवतियों को नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम समेत दिल्ली-एनसीआर में नौकरी दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्नातकोत्तर, बीटेक और बीसीए करने वाले छात्र- छात्राएं भाग नहीं ले सकेंगे। बेसिक कंप्यूटर की दी जाएगी जानकारी

प्रशिक्षण में युवाओं को बेसिक कंप्यूटर की जानकारी दी जाएगी। जिसमें कंप्यूटर को खोलना, टाइपिग, ईमेल, मॉनिटर, कीबोर्ड, सीपीयू, माउस, प्रिटर, स्पीकर, सीडी/डीवीडी, पेन ड्राइव, डाटा केबल, मॉडेम, हार्ड डिस्क, रैम, मदर बोर्ड, प्रोसेसर,संचालन जैसे आरंभ, शट डाउन, पुन: आरंभ, और लॉग ऑफ, डेस्कटॉप, ड्राइव, फाइलें, फोल्डर्स, फोल्डरों में मूल संचालन जैसे नाम बदलें, कट, कॉपी, पेस्ट, प्रारंभ मेनू आदि के बारे में पढ़ाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी