गली में तेज हुई बाइक की आवाज तो जेब पर गिरेगी गाज

रवि प्रकाश सिंह रैकवार नोएडा बाइक में माडिफाइड साइलेंसर या प्रेशर हार्न लगवाने वालों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:15 PM (IST)
गली में तेज हुई बाइक की आवाज तो जेब पर गिरेगी गाज
गली में तेज हुई बाइक की आवाज तो जेब पर गिरेगी गाज

रवि प्रकाश सिंह रैकवार, नोएडा : बाइक में माडिफाइड साइलेंसर या प्रेशर हार्न लगवाने वालों पर रोजाना शहर की ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही है। अभी तक ट्रैफिक पुलिस मुख्य चौराहों पर ही शिकंजा कस रही थी। अब गली और कूचों में भी अगर बाइक की आवाज तेज हुई तो पुलिस भारी जुर्माना लगाएगी। डीसीपी ट्रैफिक गणेश पी साहा ने कहा कि पुलिस सड़कों और चौराहों पर तो सक्रिय रहती है,लेकिन गलियों और कूचों में अक्सर कार्रवाई नहीं हो पाती है। यातायात विभाग की ओर से अब गलियों और कूचों में दौड़ने वाली माडिफाइड साइलेंसर बाइक चालक पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें वाहन सीज करने के साथ दस हजार तक का जुर्माना हो सकता है। पुलिसकर्मी जल्द ही शहर की गलियों की खाक छानेंगे और माडिफाइड साइलेंसर या प्रेशर हार्न वाले वाहनों पर कार्रवाई करेंगे। आरडब्ल्यू की ली जाएगी मदद

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया इसके लिए सभी आरडब्ल्यू पदाधिकारियों के साथ ही जल्द बैठक की जाएगी। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की मदद से इस पर अंकुश लगाया जाएगा। सोसायटियों और सेक्टरों में जाकर लोगों के इसके प्रति जागरूक किया जाएगा।

वीडियो बनाकर हेल्पलाइन नंबर पर भेजना होगा

डीसीपी ट्रैफिक ने आगे बताया कि अगर गली में कोई युवक माडिफाइड साइलेंसर या प्रेशर हार्न वाली बाइक का प्रयोग करता है तो नागरिकों को बस इसका वीडियो बनाना होगा और उसे हेल्पलाइन नंबर पर भेजना होगा। बिना वीडियो के भी नागरिक बाइक का नंबर बता देंगे तो भी कार्रवाई हो जाएगी। इसलिए लिया गया फैसला-

चौराहों और सड़कों पर कार्रवाई तेज होने के चलते कई युवा अब ऐसी बाइक को गलियों में लेकर दौड़ाने लगे हैं। इसका बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है। हाइपरटेंशन सहित अन्य प्रकार की बीमारी इससे होती है। इसी क्रम में अब गलियों में भी शिकंजा कसने की तैयारी की गई है। छह महीने की जेल भी आरोपित को हो सकती है।

chat bot
आपका साथी