मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर भेड़ा गिरफ्तार

जागरण संवाददाता नोएडा शहर में मोबाइल और चेन लूट की दर्जनों वारदात करने वाले शातिर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 08:54 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 08:54 PM (IST)
मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर भेड़ा गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर भेड़ा गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नोएडा :

शहर में मोबाइल और चेन लूट की दर्जनों वारदात करने वाले शातिर आरोपित को शुक्रवार को फेस तीन कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान फेस तीन कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-71 निवासी राजेश उर्फ भेड़ा के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ फेस तीन कोतवाली में सात, जबकि शहर के अन्य कोतवाली में कुल 25 मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा इलामारन ने बताया कि शुक्रवार शाम को पुलिस की टीमें एफएनजी रोड के पास गश्त कर रही थीं। इसी बीच पुलिस की टीम ने वहां से गुजर रहे बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया। खुद को घिरा देख बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिग कर दी। जवाब में कोतवाली प्रभारी विवेक त्रिवेदी की अगुवाई में पुलिस की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली राजेश के पैर में लग गई। घायल बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।

......................

दिल्ली और गाजियाबाद में भी देता था वारदात को अंजाम : कोतवाली प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि घायल बदमाश नोएडा के अलावा गाजियाबाद और दिल्ली में भी चेन और मोबाइल छीनने की वारदात करता है। अन्य जगहों से भी आरोपित का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। बदमाश के अन्य साथियों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। पंजाब में रहने की कही थी बात

फेस तीन कोतवाली से हिस्ट्रीशीटर होने के कारण कोतवाली पुलिस ने कई बार आरोपित के घर पर दबिश दी। घरवालों ने बताया कि राजेश ने परिवार से नाता तोड़ लिया है और अब वह पंजाब में रह रहा है। शुक्रवार की सुबह मुखबिर से राजेश के शहर में होने की सूचना मिली। अलर्ट रही पुलिस

शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा स्थित बिलासपुर चौकी इंचार्ज को बदमाशों द्वारा गोली मारने के बाद पूरे जिले में पुलिस अलर्ट हो गई। नोएडा के सभी कोतवाली की पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया।

chat bot
आपका साथी