दीक्षा एप से जुड़ेंगे सहायता व मान्यता प्राप्त स्कूल

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा शिक्षा निदेशालय की तरफ से चलाए जा रहे दीक्षा एप के जरिये

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:53 PM (IST)
दीक्षा एप से जुड़ेंगे सहायता व मान्यता प्राप्त स्कूल
दीक्षा एप से जुड़ेंगे सहायता व मान्यता प्राप्त स्कूल

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शिक्षा निदेशालय की तरफ से चलाए जा रहे दीक्षा एप के जरिये सहायता व मान्यता प्राप्त स्कूलों को भी जोड़ा जाएगा। अब तक एप से केवल परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों की पढ़ाई चल रही है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इन स्कूलों के प्रधानाचार्यो के साथ बैठक की जाएगी और इस एप की विशेषता के बारे में जानकारी दी जाएगी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में एप के जरिये की जा रही पढ़ाई से सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। अभी कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोलने के दिशा निर्देश जारी नहीं हुए हैं। ऐसे में एप के जरिये सहायता व मान्यता प्राप्त स्कूलों को भी जोड़ने पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ऐसे स्कूलों के प्रधानाचार्यो के साथ बैठक की जाएगी। इसमें एप की खूबियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एप को प्रदेश सरकार ने लाकडाउन में जारी किया था। इसमें बच्चों के लिए पांच हजार से अधिक वीडियो और पाठ्य सामग्री मौजूद है। इस एप में सबसे पहले पंजीकरण करना जरूरी होता है। वहीं, इसमें शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए भी पाठ्यक्रम मौजूद है। इसे पूरा करने के बाद डिजिटल प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी