हल्की सी चुभन, मिली जिंदगी की किरण

सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ में सुबह 915 बजे कोरोना टीकाकरण की तैयारियां पूरी थी। इस दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम थे। टीकाकरण बूथ पर स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा बाहरी लोगों के प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:24 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:24 PM (IST)
हल्की सी चुभन, मिली जिंदगी की किरण
हल्की सी चुभन, मिली जिंदगी की किरण

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ में सुबह 9:15 बजे कोरोना टीकाकरण की तैयारियां पूरी थी। इस दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम थे। टीकाकरण बूथ पर स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा बाहरी लोगों के प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित था। सबसे पहले स्टाफ नर्स आशाराम को टीका लगाया गया। उन्हें अगली डोज लगवाने के लिए 19 फरवरी की तारीख दी गई। इसके बाद टीकाकरण के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बढ़ती चली गई। 12 बजे तक चाइल्ड पीजीआइ में 30 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लग चुका था।

सीएमओ डॉ.दीपक ओहरी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे। यहां 200 कर्मचारियों को टीका लगना था, लेकिन शाम पांच बजे तक सिर्फ 93 को ही टीका लगा। यह कुल लक्ष्य का 47 फीसद है। इसके अलावा जिला अस्पताल में भी व्यवस्थाएं बेहतर रही। 11 बजे तक 10 कर्मचारी टीका लगवा चुके थे। इनमें चिकित्सकों की संख्या ज्यादा थी। शाम पांच बजे तक 200 में से सिर्फ 65 स्वास्थ्यकर्मियों ने ही कोरोना का टीका लगवाया। उधर, सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में 700 कर्मचारियों को टीका लगना था। दोपहर दो बजे तक 200 से अधिक कर्मचारी टीका लगवा चुके थे। यहां सर्वप्रथम अस्पताल के वरिष्ठ प्रबंधक वीबी जोशी ने टीका लगवाया। पांच बजे तक 494 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगा। फोर्टिस में 500 में से 229 और भंगेल सीएचसी में मात्र 36 ही टीका लगवाने पहुंचे। 49 फीसद कर्मचारी ही हुए शामिल : जिले में शुक्रवार को 14 केंद्रों पर 4,200 कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगना था, लेकिन सिर्फ 2,059 स्वास्थ्यकर्मी यानी 49 फीसद ही टीकाकरण अभियान का हिस्सा बने। कई कर्मचारियों को घबराहट व सिरदर्द की समस्या हुई, लेकिन किसी को वार्ड में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। डॉ.चंदन सोनी से छिना प्रभार : 16 जनवरी को चाइल्ड पीजीआइ में मेडिकल आफिसर डॉ.चंदन सोनी को वरिष्ठ अफसर डॉ.मेजर बीपी सिंह के साथ अनुशासनहीनता करना महंगा पड़ गया। शीर्ष अफसरों ने उनसे चाइल्ड पीजीआइ में व्यवस्था सुनिश्चित कराने का जिम्मा छीनकर एसीएमओ डॉ.भारत भूषण को सौंप दिया। उन्हें जिला अस्पताल का नोडल अफसर बनाया गया है। शुक्रवार को डॉ.चंदन की देखरेख में जिला अस्पताल में टीकाकरण हुआ। बॉक्स..

इतने स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका

केंद्र टीका लगा लक्ष्य

चाइल्ड पीजीआइ 93 200

शारदा 66 600

भंगेल सीएचसी 36 100

बिसरख सीएचसी 71 200

बिसरख पीएचसी 34 200

कैलाश जेवर 70 100

जिला अस्पताल 65 200

ईएसआइसी 157 300

जेपी अस्पताल 278 400

कैलाश अस्पताल 494 700

फोर्टिस अस्पताल 229 500

यथार्थ अस्पताल 168 300

जिम्स 170 200

जेवर सीएचसी 128 200

chat bot
आपका साथी