प्रशिक्षु स्वास्थ्यकर्मियों के भरोसे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत स्वास्थ्य विभाग में तैनात संविदा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 12:47 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 12:47 AM (IST)
प्रशिक्षु स्वास्थ्यकर्मियों के भरोसे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं
प्रशिक्षु स्वास्थ्यकर्मियों के भरोसे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं

जागरण संवाददाता, नोएडा :

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत स्वास्थ्य विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी बुधवार को लगातार दूसरे दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे। डाक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो गई हैं। जिला अस्पताल प्रबंधन फार्मेसी के प्रशिक्षु छात्रों के भरोसे व्यवस्था बनाने में जुटा है।

जिले के करीब 450 स्वास्थ्य कर्मी सीएमओ कार्यालय और विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर हड़ताल पर बैठे रहे। इससे यहां कोविड वैक्सीनेशन, सैंपलिग सहित सभी स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका असर देखने को मिला। जिला अस्पताल में ओटी में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी के हड़ताल पर होने से कई महत्वपूर्ण आपरेशन टालने पड़े। एनएचएम स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल से टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित होने लगा है। टीकाकरण के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। कोविड टीकाकरण में जुटी करीब 200 एएनएम हड़ताल पर हैं। ऐसे में टीकाकरण प्रभावित होना लाजिमी है। टीकाकरण केंद्रों की संख्या में कर्मियों एवं टीके की उपलब्धता अनुसार स्वास्थ्य विभाग बार बार बदलाव कर रहा है। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मतलूब अहमद का कहना है कि सभी संविदा कर्मचारी संगठन अपनी सात सूत्रीय मांगो को लेकर लगातार उच्चाधिकारियोंऔर शासन से पत्राचार कर रहा है। बुधवार को नोएडा विधायक पंकज सिंह से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा है। सात सूत्रीय इन मांगों में विनियमितीकरण, समायोजन, सृजित पदों का विभाग में सर्जन करना, वेतन पालिसी व वेतन विसंगति को दूर करना, सातवें वेतन आयोग का लाभ, जाब सिक्योरिटी, रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण की सुविधा, आउट सोर्स नीति को खत्म करना, बीमा पालिसी, आशा बहुओं का नियत मानदेय समय पर दिया जाने को लेकर अपना मांग पत्र भी दिया था। जिले भर में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप केंद्रों पर भी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया।

chat bot
आपका साथी