10 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग छात्रों को खिलाएगा पेट के कीड़े मारने की दवा

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 10 अगस्त को जिले में सभी स्कूली बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी। यह नजदीकी सरकारी, निजी स्कूलों व आंगनबाढ़ी केंद्रों पर एल्बेंडाजोल की कृमि मुक्ति दवा खिलाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Jul 2018 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 30 Jul 2018 06:44 PM (IST)
10 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग छात्रों को खिलाएगा पेट के कीड़े मारने की दवा
10 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग छात्रों को खिलाएगा पेट के कीड़े मारने की दवा

जागरण संवाददाता, नोएडा

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 10 अगस्त को जिले में सभी स्कूली बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी। यह नजदीकी दवा सरकारी, निजी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलाई जाएगी। इसे सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमों का गठन किया गया है, जो प्रत्येक स्कूल में जाकर छात्रों को दवा खिलाएंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में दी जाएगी, जो बच्चे स्कूल नहीं जाते ऐसे बच्चों को आशा कार्यकत्रियों द्वारा चिह्नित किया जाएगा और फिर उन्हें दवा दी जाएगी। इसके अलावा वह 5 साल तक की आयु के बच्चों को घरों में जाकर दवाई देंगी। जिस दिन दवाई खिलाई जाएगी, उस दिन बच्चों के उपस्थिति रजिस्टर में बच्चे के नाम के आगे निशान लगाया जाएगा। जो बच्चे 10 अगस्त को छूट जाएंगे, उन्हें 17 अगस्त को दवाई खिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी