दो संदिग्धों की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने साधी चुप्पी

जागरण संवाददाता नोएडा दो संदिग्धों की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने चुप्पी साध ली है। चर्चा है कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 01:12 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:38 AM (IST)
दो संदिग्धों की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने साधी चुप्पी
दो संदिग्धों की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने साधी चुप्पी

जागरण संवाददाता, नोएडा :

दो संदिग्धों की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने चुप्पी साध ली है। चर्चा है कि दोनों मरीज कोरोना पॉजिटिव थे, जबकि स्वास्थ्य विभाग फजीहत से बचने के लिए दोनों मौत के मामलों को दबाने का प्रयास कर रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इसे अफवाह बताया है। देर शाम तक भी स्वास्थ्य विभाग ने दोनों संदिग्धों में कोरोना की पुष्टि नहीं की।

बता दें कि बुधवार को दोपहर व शाम के समय सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास में संदिग्ध परिस्थितियों में अंतिम संस्कार के लिए दो शव पहुंचे थे। दोनों ही शवों का नाता नोएडा से नहीं है। यह दोनों मृतक बाहरी राज्यों के है। लेकिन शव के अंतिम संस्कार के दौरान स्वजनों व कर्मचारियों द्वारा पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार करने की घटना ने ही स्वास्थ्य विभाग को कठघरे में खड़ा कर दिया है। बता दें कि एक शव अंतिम संस्कार के लिए नोएडा के सेक्टर-27 स्थित निजी अस्पताल से अंतिम निवास पहुंचा था। जबकि दूसरा शव 90 वर्षीय व्यक्ति का है। इनकी मौत शारदा अस्पताल में हुई है। बृहस्पतिवार को दिनभर दोनों की मौत पर विभागीय अधिकारियों के पास सवाल पहुंचते रहे। मामले में जिला सर्विलांस ऑफिसर एवं एसीएमओ डॉ. सुनील दोहरे का कहना है कि मृतकों में कोई भी पॉजिटिव नहीं था।

chat bot
आपका साथी