सचिन पायलट के अपमान से गुर्जर संगठनों में रोष

अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को सौंपा। उन्होंने सचिन पायलट को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री पद से हटाने पर रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:55 PM (IST)
सचिन पायलट के अपमान से गुर्जर संगठनों में रोष
सचिन पायलट के अपमान से गुर्जर संगठनों में रोष

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को सौंपा। उन्होंने सचिन पायलट को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री पद से हटाने पर रोष जताया।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष भाटी ने कहा कि कांग्रेस व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की लोकप्रियता से घबराकर उन्हें साजिश के तहत हटाया है। सचिन पायलट 36 बिरादरी के लोकप्रिय नेता हैं। प्रमुख महासचिव ईलम सिंह नागर ने कहा कि सचिन पायलट संघर्षशील, ईमानदार, राष्ट्रवादी नेता हैं। जिलाध्यक्ष दिनेश भाटी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने में सचिन ने अहम भूमिका निभाई थी। इस मौके पर ओमवीर अवाना, पंकज रौसा, कपिल नागर, ओमकार भाटी, अनिल भाटी, सुनील भाटी आदि मौजूद रहे। वहीं अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के प्रदेश महासचिव एकलव्य बैसला ने कहा कि गुर्जर समाज सचिन पायलट के साथ खड़ा है। सादुल्लापुर में गुर्जर नेता निखिल नागर के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका गया। निखिल नागर ने कहा कि सचिन पायलट के स्वाभिमान को लंबे समय से ठेस पहुंचाई जा रही थी। गोविदा सरपंच ने कहा की सचिन पायलट के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर आदेश गुर्जर,प्रदीप प्रधान,युवराज नागर,सचिन नागर,शैंकी गुर्जर,मोहित नागर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी