कोरोना को मात दे गया जीएसटी

कुंदन तिवारी नोएडा आंकड़ों के हिसाब से वित्तीय वर्ष 2019-20 के मुकाबले गौतमबुद्ध नगर में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 25 फीसद राजस्व कम प्राप्त हुआ है लेकिन मार्च 2020 और मार्च 2021 के राजस्व की बात की जाए तो 24 फीसद अधिक राजस्व राज्य जीएसटी ने प्राप्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:09 PM (IST)
कोरोना को मात दे गया जीएसटी
कोरोना को मात दे गया जीएसटी

कुंदन तिवारी, नोएडा : आंकड़ों के हिसाब से वित्तीय वर्ष 2019-20 के मुकाबले गौतमबुद्ध नगर में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 25 फीसद राजस्व कम प्राप्त हुआ है, लेकिन मार्च 2020 और मार्च 2021 के राजस्व की बात की जाए तो 24 फीसद अधिक राजस्व राज्य जीएसटी ने प्राप्त किया है। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि जब कोरोना संक्रमण का प्रकोप दोनों वर्षो के मार्च में चरम पर था और लाकडाउन लगाने की नौबत आई, उस समय राजस्व एकत्र करने में राज्य जीएसटी ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 78 दिन के लाकडाउन के बाद केंद्र व राज्य सरकार ने कारोबारियों को जीएसटी में तमाम छूट भी दी, कुछ संशोधन भी किए। इसके बावजूद जीएसटी एकड़ करने में विभाग को कोई खास दिक्कत नहीं हुई है। ऐसे में राजस्व आंकड़े यह बता रहे हैं कि अनलाक के बाद कारोबारी गतिविधियों में बड़ा सुधार हुआ है, लोगों का काम काज तेजी से चला और बढ़ा है। तभी पिछले वर्ष के मुकाबले राजस्व कमी की भरपाई होने लगी है।

------------

जीएसटी पंजीकृतों की स्थिति :

वर्ग पंजीकृत

राज्य जीएसटी 44,843

केंद्रीय जीएसटी 43,091

कुल 87,934

---------

राज्य जीएसटी की ओर से प्राप्त राजस्व की स्थिति :

वित्तीय वर्ष राजस्व प्राप्त राजस्व अंतर

2019-20 6791.8 करोड़ रुपये

2020-21 5065.78 करोड़ रुपये -25 फीसद

मार्च 2019 495 करोड़ रुपये

मार्च 2020 617 करोड़ रुपये 24 फीसद

------------

कोरोना संकट काल में वित्तीय वर्ष के आंकड़ों में भले ही जिले का राजस्व कम प्राप्त हुआ है, लेकिन मासिक में पिछले वर्ष के मुकाबले में अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।

-चंद्र भूषण सिंह, एडिशनल कमिश्नर, राज्य जीएसटी (वाणिज्य कर विभाग), गौतमबुद्ध नगर

chat bot
आपका साथी