सोसायटी में दूषित पानी की आपूर्ति, निवासियों में रोष

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेफेयर रेजीडेंसी सोसायटी में निवाि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:23 PM (IST)
सोसायटी में दूषित पानी की आपूर्ति, निवासियों में रोष
सोसायटी में दूषित पानी की आपूर्ति, निवासियों में रोष

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेफेयर रेजीडेंसी सोसायटी में निवासियों ने दूषित पानी की आपूर्ति होने का आरोप लगाया है। सोसायटी के लोगों ने नाराजगी जताते हुए मामले की शिकायत ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से की है। उनका आरोप है कि सोसायटी में दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है, जो पीना तो दूर अन्य दैनिक कार्यों में इस्तेमाल के योग्य भी नहीं है। सोसायटी निवासी प्रतीक बैजल ने बताया कि सोसायटी के निवासी पहले ही डेंगू व मलेरिया बीमारी का दंश झेल रहे हैं। वहीं, दूषित पानी की आपूर्ति से समस्या और भी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को भी सोसायटी में गंदे पानी की आपूर्ति हुई। रखरखाव प्रबंधन निवासियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है। आरोप लगाया कि पूर्व में भी कई बार गंदे पानी की आपूर्ति हो चुकी है। पानी इतना दूषित रहता है कि आरओ भी फिल्टर नहीं कर पाता। इस संबंध में बिल्डर प्रबंधन को कई बार अवगत कराया जा चुका है। दावा किया कि रखरखाव प्रबंधन ने पानी टंकी की सफाई करने तक की जहमत नहीं उठाई है। सोसायटी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) तक नहीं लगा है। बता दें कि सोसायटी में कब्जा मिलने के बाद 70 परिवारों ने रहना शुरू कर दिया है। सोसायटी के लोग पिछले 18 सप्ताह से हर रविवार पेय जल आपूर्ति, बिजली, सुरक्षा, समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। सोसायटी अब भी निर्माणाधीन है। निवासियों का आरोप है कि मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के लिए बिल्डर का कोई ध्यान नहीं है। लगातार शिकायत करने के बाद भी शिकायतों का संज्ञान नहीं लिया जाता। निवासी पेयजल तक के लिए तरस गए हैं।

chat bot
आपका साथी