मुंबई गई ग्रेटर नोएडा पुलिस, तांडव के कलाकारों की बढ़ेगी मुश्किलें

राधेश्याम बघेल रबूपुरा तांडव वेब सीरीज में दलितों के अपमान व देवी देवताओं का मजाक बनान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 08:16 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 08:16 PM (IST)
मुंबई गई ग्रेटर नोएडा पुलिस, तांडव के कलाकारों की बढ़ेगी मुश्किलें
मुंबई गई ग्रेटर नोएडा पुलिस, तांडव के कलाकारों की बढ़ेगी मुश्किलें

राधेश्याम बघेल, रबूपुरा : तांडव वेब सीरीज में दलितों के अपमान व देवी देवताओं का मजाक बनाने के संबंध में रबूपुरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमे की जांच के दौरान निर्देशक अली अब्बास व लेखक गौरव सोलंकी के बयान दर्ज करने से संबंधित नोटिस लेकर ग्रेटर नोएडा पुलिस मुंबई गई है। दोनों के खिलाफ 160 सीआरपीसी का नोटिस लेकर दो सदस्यीय टीम फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हुई है। नोटिस चस्पा कर टीम जल्द ही वापस ग्रेटर नोएडा लौटेगी।

बता दें कि रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के गांव रौनीजा निवासी बसपा नेता ने वेब सीरीज तांडव फिल्म के निर्देशक, लेखक अभिनेता व अभिनेत्री समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप लगाया गया है कि अमेजन प्राइम वीडियो आनलाइन मूवी ओटीटी प्लेटफार्म है। जिस पर वेब सीरीज फिल्में प्रसारित की जाती हैं। 16 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा अपलोड की गई वेब सीरीज मूवी पार्ट वन तांडव के नाम से वेबकास्ट हो रही है। तांडव मूवी अली अब्बास के द्वारा निर्देशित वेब सीरीज है। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को खराब किया जा रहा है। फिल्म में डायल हंड्रेड महिद्रा बोलेरो पर सवार खिड़की खोलकर उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान गाड़ी में शराब की बोतल निकाल कर पीते हुए दिखाए जा रहे हैं। फिल्म में कई ²श्य ऐसे हैं जिनमें हिदू देवी देवताओं पर अमर्यादित और अभद्र रूप से ²श्यांकन किया गया है। जो एक द्वेषभावना के तहत किया गया है। जातिगत एवं सामुदायिक द्वेष उत्पन्न करने वाले कथन जानबूझकर उपयोग किए गए हैं। बता दें कि वेब सीरीज की शूटिग रबूपुरा क्षेत्र के गांव उटरावली में कई दिनों तक की गई थी। इसके कई ²श्य गांव मिर्जापुर व नीलोनी में भी फिल्माए गए थे। शूटिग के समय उत्साही युवक व युवतियां शूटिग स्थल पर पहुंच जाते थे। जिन्हें हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। करीब दो हफ्ते तक शूटिग करने के बाद यूनिट के सदस्य क्षेत्र से चले गए थे। क्षेत्र में हुई शूटिग में सुनील ग्रोवर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

---

बयान संबंधित नोटिस चस्पा करने के लिए टीम मुंबई गई है। निर्देशक व लेखक को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है।

राजेश सिंह, डीसीपी ग्रेटर नोएडा

chat bot
आपका साथी