ग्रेटर नोएडा देश का रहा सबसे प्रदूषित शहर

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा शहर की आबोहवा लगातार जहरीली होती जा रही है। सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 09:33 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 10:30 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा देश का रहा सबसे  प्रदूषित शहर
ग्रेटर नोएडा देश का रहा सबसे प्रदूषित शहर

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : जिले की आबोहवा लगातार जहरीली होती जा रही है। सोमवार को ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि नोएडा देश में दूसरे नंबर पर रहा। सुबह से ही जिला स्माग (कोहरे व प्रदूषण से बनी धुंध) के चपेट में रहा। इससे ²श्यता में भी कमी देखी गई। प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में रहा। प्रदूषण निगरानी स्टेशन के आनलाइन संकेतक के मुताबिक, शाम सात बजे ग्रेटर नोएडा देश एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 394 दर्ज किया गया।

सोमवार सुबह से ही शहर में प्रदूषण का बहुत खराब श्रेणी में रहा। रविवार को जहां शहर का एक्यूआइ 392 था। वह सोमवार को बढ़कर 394 तक पहुंच गया। लोग सुबह से ही आंखों में जलन आदि से परेशान रहे। पूरे शहर में धुंध की चादर छाई रही। शहर में नालेज पार्क-3 में लगे प्रदूषण निगरानी स्टेशन में एक्यूआइ 354 मापा गया। यहां पीएम-2.5 354 और पीएम-10 322 रहा। नालेज पार्क-5 की स्थिति काफी बदतर रही। यहां प्रदूषण का स्तर 435 दर्ज किया गया। यहां पीएम-2.5 371 और पीएम-10 435 पर रहा।

-----

एक दिन में ले रहे हैं करीब 20 सिगरेट के बराबर जहर

इस समय प्रदूषण का जो स्तर है। उसके जरिये हम रोजाना करीब 20 सिगरेट के बराबर जहर ले रहे हैं। इस हवा से सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे बच्चे और बुजुर्ग होते हैं। उनको एलर्जी से लेकर खांसी, बुखार, आंखों में जलन, जुखाम, सर में दर्द, गले में खरास आदि की परेशानी हो सकती है। ऐसे में एहतियात बरतने की काफी जरूरत है।

---

कैसे करें बचाव

- थ्री लेयर व एन 95 मास्क का करें इस्तेमाल

- घर में एयर प्यूरीफायर पौधे का इस्तेमाल कर सकते हैं

- हवा साफ करने वाले पौधे स्नेक प्लांट, एलोवेरा, स्पाइडर प्लांट, रबर प्लांट, तुलसी आदि को घरों में लगाया जा सकता है

- व्यस्त समय में घर से बाहर जाने से बचें

- सुबह की सैर को कुछ दिन के लिए टाल दें, घर में ही करें व्यायाम

- घर के आसपास करते रहे पानी का छिड़काव

chat bot
आपका साथी