बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने को अधिकारी बनाएं कार्ययोजना

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा शहर में बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:44 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:44 PM (IST)
बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने को अधिकारी बनाएं कार्ययोजना
बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने को अधिकारी बनाएं कार्ययोजना

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शहर में बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जिला पर्यावरण समिति के साथ आनलाइन बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एनजीटी एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों का पालन कराने में अपनी अहम भूमिका अदा करने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर औद्योगिक क्षेत्र होने व अधिक यातायात होने से पर्यावरण को लेकर अत्यंत संवेदनशील जिला है। ऐसे में अधिकारी अपने-अपने विभागों की कार्ययोजना बनाकर प्रदूषण कम करने की दिशा में कार्य करें। जहां बिल्डर परियोजनाएं निर्माणाधीन है वहां एनजीटी के नियमों का पालन हो रहा है अथवा नहीं जांच करें। परिवहन विभाग व यातायात विभाग के अधिकारी संयुक्त अभियान चलाकर वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण को कंट्रोल करने के उद्देश्य से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने पराली व आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश कृषि विभाग व संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि किसान पराली जलाता है तो उसके विरूद्ध तत्काल अर्थदंड की कार्रवाई की जाए। क्षेत्रों में कूड़ा जलाने की घटनाएं घटित न होने पाए। डस्ट प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के समीर एप का जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। बैठक का संचालन डीएफओ पीके श्रीवास्तव ने किया। आनलाइन बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डीसीपी यातायात गणेश शाह, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड अधिकारी उत्सव शर्मा, सहायक परिवहन अधिकारी एके पांडे समेत तीनों प्राधिकरण के अधिकारी भी शमिल हुए।

chat bot
आपका साथी