उद्योगों के अनुकूल माहौल बनाने में जुटा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर उद्योगों को तवज्जो द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:35 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:35 PM (IST)
उद्योगों के अनुकूल माहौल बनाने में जुटा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
उद्योगों के अनुकूल माहौल बनाने में जुटा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर उद्योगों को तवज्जो देने जा रहा है। उद्योगों के अनुकूल माहौल बनाने के लिए प्राधिकरण पॉलिसी तक में बदलाव को तैयार है। उद्यमियों की समस्या को जानने के लिए प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण तीस सितंबर को उनकी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से बैठक करेंगे। इससे पहले उद्यमियों से सुझाव मांगे गए हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का गठन औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए हुआ था, लेकिन प्राधिकरण अपने मकसद से भटक गया। पिछले कुछ वर्षों के दौरान प्राधिकरण का पूरा फोकस बिल्डर परियोजनाओं पर रहा। नतीजतन शहर में औद्योगिक विकास का पहिया रुक गया। समस्याएं बढ़ने पर उद्योगों ने पलायन की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन प्रदेश सरकार के निर्देश पर एक बार फिर प्राधिकरण उद्योगों के अनुकूल माहौल तैयार करने जा रहा है। उद्योग की जरूरत को पूरा करने के लिए पॉलिसी तक में बदलाव की तैयारी है। इसके लिए उद्यमियों से सुझाव मांगे गए हैं। उद्योग विभाग में यह सुझाव दिए जा सकते हैं। प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण उद्यमियों के साथ बैठक में उनकी समस्याएं जानने के साथ इन सुझावों पर भी चर्चा करेंगे। सुझाव उचित हुए तो उन्हें पॉलिसी में शामिल किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी