दीपावली को लेकर सजे बाजार, सोसायटियों में भी छाई रौनक

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा दीपों के पर्व दीपावली को लेकर बाजार सजने लगे हैं। खरी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 07:40 PM (IST)
दीपावली को लेकर सजे बाजार, सोसायटियों में भी छाई रौनक
दीपावली को लेकर सजे बाजार, सोसायटियों में भी छाई रौनक

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : दीपों के पर्व दीपावली को लेकर बाजार सजने लगे हैं। खरीदारी को लेकर ग्राहकों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार व उत्पाद निर्माता लुभावना प्रलोभन भी दे रहे हैं। पिछले कई महीनों से पटरी से उतरे कारोबार को त्योहारों की ग्राहकी से रोशन होने की उम्मीद है। मिट्टी के दीयों की तरफ लोगों का खासा रूझान बढ़ा है। दीपावली पर्व की शुरुआत धनतेरस से मानी जाती है। धनतेरस पर ग्राहकों को रिझाने के लिए इलेक्ट्रिक सामान, आभूषण, कपड़ा, व बर्तन विक्रेताओं ने पहले से ही तैयारी कर रखी है। आनलाइन शापिग की भी डिमांड बढ़ी है। कोरोना के ²ष्टिगत लोग बाजारों में जाने के बजाय आनलाइन शापिग को खूब तवज्जो दे रहे हैं। रेडीमेड कपड़े, मोबाइल फोन, गिफ्ट समेत अन्य सामानों की आनलाइन शापिग खूब हो रही है। लोग पिछली बार की तरह इस बार भी मिट्टी के दीपों को खूब पसंद कर रहे हैं। जिससे मिट्टी के बर्तन निर्माताओं में भी खुशी की लहर है। लोग आर्डर देकर मिट्टी के फैंसी दीये बनवा रहे हैं। इलेक्ट्रिक बाजार में आया उछाल इलेक्ट्रिक दुकानदारों के मुताबिक इलेक्ट्रिक बाजार में 10 से 15 फीसद का उछाल आ चुका है। दुकानदार आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक सामान की मांग बढ़ने की उम्मीद जता रहे हैं। धनतेरस व दीपावली में ग्राहकों को आकर्षित करने में इलेक्ट्रिक बाजार सबसे आगे हैं। दादरी स्थित इलेक्ट्रिक सामान विक्रेता गोपाल के मुताबिक लोग एलइडी की जगह स्मार्ट एलइडी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण प्रेस, वाशिंग मशीन, आदि की बिक्री में इजाफा हुआ है। बाजार में बर्तनों की बिक्री पर भी विशेष छूट दी जा रही है। वहीं सराफा बाजार विक्रेता अनूप सोनी के मुताबिक करवा चौथ के बाद अभी सोना चांदी के आभूषणों की बिक्री में कोई खासा उछाल नहीं आया है। उपहार में देने के लिए लोग लक्ष्मी व गणेश छपी चांदी के सिक्कों की खरीदारी जरूर कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी