महिला की मौत पर हंगामा, चौराहे पर शव रखकर लगाया जाम

संवाद सहयोगी रबूपुरा कस्बा स्थित राज हास्पिटल में रसौली के आपरेशन के बाद महिला की मौत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:37 PM (IST)
महिला की मौत पर हंगामा, चौराहे पर शव रखकर लगाया जाम
महिला की मौत पर हंगामा, चौराहे पर शव रखकर लगाया जाम

संवाद सहयोगी, रबूपुरा:

कस्बा स्थित राज हास्पिटल में रसौली के आपरेशन के बाद महिला की मौत होने पर स्वजन व डाक्टर आमने-सामने आ गए। नाराज लोगों ने अस्पताल के सामने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद भी जब आरोपित डाक्टर के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया तो लोग आक्रोशित हो गए। सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने कस्बे के महाराणा प्रताप चौक पर महिला के शव को रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने डाक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। रोड जाम से पुलिस के हाथ पैर फूल गए। करीब छह थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हंगामा बढ़ते देख एसीपी रुद्र प्रताप सिंह व एसडीएम जेवर ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। करीब चार घंटे जाम के बाद रबूपुरा नगर पंचायत चेयरमैन ठाकुर वीरेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे। उनके समझाने पर ग्रामीण शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस का कहना है कि आरोपित दो डाक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। महिला के स्वजन ने डाक्टर के झोलाछाप होने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि डाक्टर पीड़ित परिवार का रिश्तेदार है।

मआछेपुर निवासी प्रदीप की 27 वर्षीय पत्नी पूनम की गर्भाश्य में रसौली थी। जिसका इलाज रबूपुरा स्थित राज हास्पिटल में चल रहा था। बताया जाता है कि सोमवार दोपहर आरोपित डाक्टरों ने महिला का आपरेशन किया था। आपरेशन के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने से करीब छह बजे वह बेहोशी की हालत में चली गई। आरोप है कि बेहोश होने के बाद आरोपित डाक्टर महिला को अपनी कार से ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल ले गए, जहां रात करीब 10 बजे चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह का कहना है कि आरोपित डाक्टरों राजेंद्र व राजीव चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी