पुलिस पर भूसा व्यापारियों से मारपीट व लूटपाट का आरोप

संवाद सहयोगी रबूपुरा कोतवाली के दो सिपाहियों पर भूसा व्यापारियों से बेवजह मारपीट करने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:53 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:53 PM (IST)
पुलिस पर भूसा व्यापारियों से मारपीट व लूटपाट का आरोप
पुलिस पर भूसा व्यापारियों से मारपीट व लूटपाट का आरोप

संवाद सहयोगी रबूपुरा:

कोतवाली के दो सिपाहियों पर भूसा व्यापारियों से बेवजह मारपीट करने व नकदी और मोबाइल लूटने का आरोप लगा है। पीड़ित व्यापारियों ने एसीपी रुद्र प्रताप सिंह से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली के गांव मेहंदीपुर निवासी खालिद, शाकिर, अनवर, अलाउद्दीन, मुश्ताक और रेहान रविवार रात खुर्जा के सराय से ट्रैक्टर ट्राली में भूसा भरकर अपने गांव मेहंदीपुर लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे रबूपुरा भाईपुर रोड पर जीप में सवार दो पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर ट्राली को रुकवा लिया। आरोप है कि नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने व्यापारियों के साथ बेवजह मारपीट करते हुए दो मोबाइल और 13 हजार पांच सौ रुपये लूट लिए। मारपीट में खालिद और मुश्ताक गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य व्यापारियों ने जंगल में भाग कर जान बचाई। 112 पर फोन करने पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों शराबी पुलिसकर्मियों के चंगुल से व्यापारियों को छुड़ाया। सोमवार को एसीपी ने गांव पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात करके दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है। एसीपी का कहना है कि मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी