बोले खरीदार, बिल्डर बहाने बनाकर झाड़ रहे पल्ला

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा ग्रेनो वेस्ट की बिल्डर परियोजनाओं में फंसे खरीदार व बिल्डर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:41 PM (IST)
बोले खरीदार, बिल्डर बहाने बनाकर झाड़ रहे पल्ला
बोले खरीदार, बिल्डर बहाने बनाकर झाड़ रहे पल्ला

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो वेस्ट की बिल्डर परियोजनाओं में फंसे खरीदार व बिल्डरों के बीच की रार लगातार बढ़ती जा रही है। आशियाना, सोसायटियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी व फ्लैट रजिस्ट्री न होने से परेशान खरीदारों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) अध्यक्ष से मुलाकात करने पहुंचा।

ग्रेनो वेस्ट में खरीदारों की लड़ाई लड़ने वाली संस्था नेफोमा की अगुवाई में खरीदारों ने अपनी समस्याओं से रेरा अध्यक्ष को रूबरू कराया। खरीदारों के प्रतिनिधिमंडल ने रेरा अध्यक्ष से नियम बनाकर फ्लैट रजिस्ट्री कराने की मांग उठाई। फ्लैट खरीदारों ने आरोप लगाया कि रेरा बिल्डरों को फ्लैट की रकम वसूली का नोटिस जारी कर चुका है, लेकिन बिल्डर बहाना बनाकर रिफंड नहीं कर रहे हैं। नेफोमा टीम के अध्यक्ष अन्नूखान ने रेरा अध्यक्ष से आग्रह किया कि फ्लैट खरीदारों की रकम वसूली कराई जाए। आरोप लगाया कि नोएडा ग्रेटर नोएडा की कई बिल्डर परियोजनाएं ऐसी हैं जहां खरीदारों ने दस साल पहले फ्लैट बुक किए। फ्लैट की कीमत का पूरा भुगतान बिल्डर को किया जा चुका है। कुछ बिल्डरों ने फ्लैट पर कब्जे भी दे दिए। लेकिन रजिस्ट्री नहीं की। सैकड़ों बिल्डर परियोजनाओं में हजारों फ्लैट खरीदार परेशान है। जिदगी भर की कमाई बिल्डर के हाथों में सौंपने के बाद भी मालिकाना हक से वंचित हैं। नेफोमा महासचिव रश्मि पांडेय ने बताया कि कोरोना काल के इस संकट की घड़ी में भी फ्लैट से वंचित खरीदार रेरा द्वारा रकम लौटाने के आदेश के बाद भी इधर-उधर भटक रहे हैं। जिला प्रशासन रेरा की आरसी की वसूली करने में नाकाम साबित हो रहा है। जिसका समाधान निकालना आवश्यक हो गया है। रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे। रेरा अध्यक्ष के साथ हुई। बैठक में अर्जुन सिंह, देवेंद्र सिंह, हरदम सिंह, राकेश शर्मा, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी