सावन का पहला सोमवार : मंदिरों में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा सावन माह के पहले सोमवार को शहर के मंदिरों में श्रद्धालुअ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:53 PM (IST)
सावन का पहला सोमवार : मंदिरों में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
सावन का पहला सोमवार : मंदिरों में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : सावन माह के पहले सोमवार को शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। मंदिरों के बाहर शारीरिक दूरी के साथ मास्क लगाकर श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। मंदिरों में थर्मल स्केनिग के बाद मंदिर प्रांगण में कुछ जगहों पर एक साथ परिवार के लोगों को को जाने की अनुमति दी गई। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से कोरोना मुक्ति की कामना करते हुए पूजा अर्चना की। सुबह से शुरू हुआ दर्शन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। ज्यादातर मंदिरों में सुबह पांच बजे ही मंदिरों के कपाट खोल दिए गए थे। मंदिर के पुजारियों ने बाबा का श्रृंगार किया। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। शिव भक्तों ने भांग, धतूरा, दूध, फल, फूल आदि चढ़ाकर भगवान शिव की आराधना की। इसके साथ ही श्रद्धालु घर पर भी शिव की भक्ति में लीन दिखे। घरों में पूजा करने वालों की संख्या अधिक रही। कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना करते हुए की आराधना

वैष्णो शिव मंदिर नवादा, गौरी शिव मंदिर, कंचन दास मंदिर, आज्ञेश्वर मंदिर सरीन फार्म, बिसरख स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शिव की विशेष आराधना हुई। निवासियों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। निवासियों ने मंगलकामनाओं सहित कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाने की कामना की।

chat bot
आपका साथी