ग्रीन बेल्ट में हो रहा अतिक्रमण, पेड़ों का हो रहा अवैध कटान

जासं ग्रेटर नोएडा फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को ग्रेटर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:27 PM (IST)
ग्रीन बेल्ट में हो रहा अतिक्रमण, पेड़ों का हो रहा अवैध कटान
ग्रीन बेल्ट में हो रहा अतिक्रमण, पेड़ों का हो रहा अवैध कटान

जासं, ग्रेटर नोएडा : फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण से मिला। फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व महासचिव दीपक भाटी ने सीईओ को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देते हुए शहर की समस्याओं से रूबरू कराया। आरोप लगाया कि सेक्टर की शिकायतों के समाधान की मांग को लेकर कई बार प्राधिकरण अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। शिकायतों के समाधान का आश्वासन भी मिलता है, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं होता। शहर में कई सेक्टरों की स्थिति बेहद खस्ताहाल है। पार्को की हालत काफी दयनीय है। ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण कर लिये गए हैं। पेड़ों का अवैध कटान किया जा रहा है। ऐसे लोगों को उद्यान विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रतिनिधिमंडल ने पार्को का रखरखाव, टेंडर करवाने, कासना डिपो से बसों का संचालन, 50 नई बसों की मांग के साथ शहर में नए दिशा सूचक बोर्ड लगवाने, गोलचक्कर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ गोल चक्करों के मेंटेन करने व बरात घर का निर्माण कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान रणजीत प्रधान, कैलाश भाटी, ऋषिपाल भाटी मौजूद रहे।

-------------- जिलाधिकारी के चयन पर गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई

जासं, ग्रेटर नोएडा : महिला उन्नति संस्था सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी सुहास एलवाई से मिला। उन्होंने टोक्यो ओलिपिक में जिलाधिकारी सुहास एलवाई का बैडमिटन एकल प्रतियोगिता में चयन पर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि जिलाधिकारी का चुना जाना जिले के लिए गर्व की बात है। इससे जिले की खेल प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ेगा। प्रतिनिधिमंडल में संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर राहुल वर्मा, सती सुरेश कुमार, श्वेता त्यागी, रणवीर चौधरी, शर्मिष्ठा शाह, अंजू ओझा, विकास पायलट, चंचल त्यागी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी