बीमार हुए बच्चे, दूषित जलापूर्ति का सता रहा डर

जासं ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एस एस्पायर सोसायटी में दो दर्जन से भी अधिक बच्चे बीम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:41 PM (IST)
बीमार हुए बच्चे, दूषित जलापूर्ति का सता रहा डर
बीमार हुए बच्चे, दूषित जलापूर्ति का सता रहा डर

जासं, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एस एस्पायर सोसायटी में दो दर्जन से भी अधिक बच्चे बीमार होने का मामला सामने आया है। निवासियों ने दूषित पानी की सप्लाई आने की आशंका जताते हुए शनिवार को रखरखाव प्रबंधन के कार्यालय का घेराव किया। निवासियों का आरोप है कि सोसायटी में 25 से 30 परिवारों में बच्चे पिछले पांच छह दिनों से उल्टी दस्त और पेट में संक्रमण की समस्या से परेशान है। दावा किया कि डॉक्टरों ने बच्चों के बीमार पड़ने की वजह दूषित पानी बताया है। आरोप लगाया कि कई बार पानी की गुणवत्ता जांच की मांग रखरखाव प्रबंधन के कार्यालय से की जा चुकी है, लेकिन पानी के सैंपल जांच के लिए नहीं भेजे गए। जिससे निवासी आक्रोशित हो उठे। निवासियों ने बताया कि रखरखाव प्रबंधन ने मार्च महीने से पानी की जांच नहीं कराई है। निवासी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि घर में सभी लोग उल्टी दस्त और पेट में संक्रमण की शिकायत से परेशान है। दूषित पानी की बात सामने आने के बाद वह खरीदकर पानी पी रहे हैं। निवासी अरविद कुमार ने बताया कि उनकी डेढ़ साल की बेटी व 11 साल का बेटा उल्टी दस्त और पेट दर्द की शिकायत है। सुदीप साहु का कहना है कि उनकी बेटी शुक्रवार की रात उल्टी व दस्त की समस्या त्रस्त रही। अभिषेक कुमार ने बताया कि उनके पांच साल के बेटे की भी तबियत खराब है। पिछले कई दिनों से उसे उल्टी व दस्त हो रहे हैं। बच्चों के साथ बुजुर्ग भी उल्टी दस्त की शिकायत से जूझ रहे हैं। निवासियों ने बताया कि सोसायटी में प्राधिकरण के पानी की सप्लाई के साथ अंडर ग्राउंड वाटर की सप्लाई की जाती है। शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची है।

chat bot
आपका साथी