समाजसेवा के साथ महावीर निभा रहे मानवता का फर्ज

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा कोरोना से मौत के बाद सगे संबंधी मुंह मोड़ रहे हैं। कुछ ऐसे लोग हैं जो कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार करने में असहायों के मददगार बने हुए हैं। उन्हीं में से एक हैं ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी 14 एवेन्यू निवासी महावीर ठुस्सू।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:16 PM (IST)
समाजसेवा के साथ महावीर निभा रहे मानवता का फर्ज
समाजसेवा के साथ महावीर निभा रहे मानवता का फर्ज

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : कोरोना से मौत के बाद सगे संबंधी मुंह मोड़ रहे हैं। कुछ ऐसे लोग हैं जो कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार करने में असहायों के मददगार बने हुए हैं। उन्हीं में से एक हैं ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी 14 एवेन्यू निवासी महावीर ठुस्सू। वह समाजसेवा के साथ मानवता का फर्ज बखूबी निभा रहे हैं। पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर वह कोरोना संक्रमितों के शवों का अंतिम संस्कार करा रहे हैं। नेफोमा टीम के सक्रिय सदस्य महावीर का दावा है कि वह खुद व अपने टीम सदस्यों के साथ मिलकर करीब दो दर्जन से अधिक शवों का अंतिम संस्कार करा चुके हैं। महावीर बताते हैं कि कोरोना ने लोगों को शारीरिक के साथ सामाजिक रूप से भी दूर कर दिया है। संवेदनाएं तार-तार हो गई हैं। संक्रमित मरीजों को अकेले छोड़ना, सहयोग न करने की घटनाएं आम हो गई हैं। ऐसे ही दुखी करने वाले मामले संक्रमित की मौत के बाद अंतिम संस्कार में भी सामने आ रहे हैं। मौत होने के बाद सगे संबंधी पीड़ित परिवार का साथ छोड़ देते हैं। लोग मुश्किल घड़ी में अकेले खड़े रह जाते हैं। ऐसे लोगों को देख उन्होंने शवों का अंतिम संस्कार कराने में पीड़ित परिवार की मदद करने का बीड़ा उठाया है। रविवार को भी एक लड़की का मैसेज उनके पास आया। संक्रमित होने के बाद उसकी मां का देहांत हो गया था। लड़की इंटरनेट मीडिया के जरिये लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी, मुश्किल घड़ी में रिश्तेदारों ने भी साथ छोड़ दिया। महावीर ने अस्पताल से महिला का शव अंत्येष्टि स्थल ले जाकर अंतिम संस्कार कराया। चार दिन पहले भी एक असहाय व्यक्ति का उनके पास मैसेज आया। पता चला कि शव को अंत्येष्टि स्थल ले जाने में एंबुलेंस चालक कई गुना किराया मांग रहा है। महावीर ने पुलिस की मदद से दूसरी एंबुलेंस कराकर गाजीपुर अंत्येष्टि स्थल ले जाकर शव का अंतिम संस्कार कराया। महावीर कहते हैं कि महामारी के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति को मानवता दिखाकर लोगों की मदद करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी