लाकडाउन में भी सड़कों पर घूमते रहें लोग

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शासन ने शनिवार व र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 08:09 PM (IST)
लाकडाउन में भी सड़कों पर घूमते रहें लोग
लाकडाउन में भी सड़कों पर घूमते रहें लोग

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शासन ने शनिवार व रविवार को वीकेंड लाकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन लोग बिना वजह सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। शनिवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आए। ग्रामीण अंचलों में भी दुकानदार दुकानों पर आधी शटर खोलकर बैठे रहे। हालांकि लाकडाउन के चलते मुख्य बाजारों में दुकानें बंद रही। लेकिन सड़क किनारे जिन व्यापारियों की दुकान घरों के नीचे हैं उन्होंने पूरे दिन अपनी दुकान की आधी शटर खोलकर रखी। ग्रामीण इलाकों में गली मोहल्लों की दुकानें दिनभर खुली रहीं। सेक्टर व सोसायटियों में भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आए। ग्रेनो वेस्ट की विभिन्न सोसायटियों में लोग बेवजह सोसायटी की सड़कों पर घूमते दिखे। लोग पार्को में जाने से भी नहीं चूके। लोग बिना मास्क लगाए पार्कों में टहलते रहे। यह आलम तब है जब पार्को में नियमित कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी कोई सोसायटी नहीं जहां 50 से अधिक कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में न रह रहे हो। सोसायटियों में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन के साथ रखरखाव प्रबंधन भी एडवाइजरी जारी कर चुका है, उसके बाद भी कुछ चुनिदा लोग अपनी आदतों से मजबूर होकर अपने साथ दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। शनिवार को कई सोसायटियों से इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुई। लोगों के इस तरह घूमने पर सोसायटी के लोगों ने आक्रोश जताया है। -सोसायटियों में लोग कोविड-19 को लेकर शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। दिनभर सड़कों पर लोगों का बिना मास्क लगाए आवागमन होता रहा। लोग पार्को में टहलते रहे। ऐसे लोगों पर नकेल कसने की बेहद जरूरत है।

-अमनप्रीत सिह, पैरमाउंट इमोशन सोसायटी -पूरे दिन सोसायटी के बाहर लोगों की चहलकदमी होती रही। ज्यादातर लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे थे। ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटने की जरूरत है।

-मनीष, अरिहंत आर्डेन सोसायटी

chat bot
आपका साथी