वित्तीय वर्ष समाप्त, नए सत्र की शुरुआत

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति के साथ नए वित्तीय वर्ष 2021-22 की शुरुआत हो गई है। बुधवार को देर रात तक सरकारी महकमों में विभागीय दफ्तर खुले रहे। विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण विभाग उप कृषि निदेशक कार्यालय कृषि विभाग डूडा मत्स्य पशुपालन समेत अन्य विभागों में अधिकारी व कर्मचारी बजट को खपाने व जो धन खर्च नही हो सका है उसे शासन को वापस करने की कवायद में जुटे रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 06:59 PM (IST)
वित्तीय वर्ष समाप्त, नए सत्र की शुरुआत
वित्तीय वर्ष समाप्त, नए सत्र की शुरुआत

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति के साथ नए वित्तीय वर्ष 2021-22 की शुरुआत हो गई है। बुधवार को देर रात तक सरकारी महकमों में विभागीय दफ्तर खुले रहे। विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण विभाग, उप कृषि निदेशक कार्यालय, कृषि विभाग, डूडा, मत्स्य, पशुपालन समेत अन्य विभागों में अधिकारी व कर्मचारी बजट को खपाने व जो धन खर्च नही हो सका है, उसे शासन को वापस करने की कवायद में जुटे रहे। हालांकि वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले होली पर्व को देखते हुए कुछ विभागों ने होली पर्व से पहले ही लेखा-जोखा प्रस्तुत कर बजट सरेंडर कर दिया था। सामूहिक विवाह योजना का 6.15 लाख रुपये सरेंडर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी योजना सामूहिक विवाह का लक्ष्य इस बार भी पूरा नहीं हो पाया। शासन ने 20 गरीब जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य भेजा था, लेकिन लक्ष्य के सापेक्ष महज सात जोड़ों की ही शादी कराने में प्रशासनिक अमला कामयाब रहा। सामूहिक विवाह संपन्न कराने में चार लाख पांच हजार रुपये खर्च हुए। शेष छह लाख 15 हजार की धनराशि विभाग ने शासन को सरेंडर कर दी है। वर्जन..

विभाग का लेखा-जोखा 25 मार्च को ही पूरा कर लिया था। विभाग द्वारा संचालित ज्यादातर योजनाएं आनलाइन हैं। केवल सामूहिक विवाह योजना की धनरशि शासन को सरेंडर की गई है।

-शैलेंद्र बहादुर सिंह , जिला समाज कल्याण अधिकारी

वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर सभी विभागों से ब्योरा मांगा गया। विभागों में बचे धन को नियमानुसार शासन को वापस भेज दिया है। नए वित्तीय वर्ष में फिर से बजट की मांग का प्रस्ताव शासन को पहले ही भेजा जा चुका है।

-अनिल कुमार सिंह, सीडीओ, गौतमबुद्धनगर

chat bot
आपका साथी