दिन भर जाम से जूझते रहे लोग

जागरण संवाददाता नोएडा जिले में सोमवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:54 PM (IST)
दिन भर  जाम से जूझते रहे लोग
दिन भर जाम से जूझते रहे लोग

जागरण संवाददाता, नोएडा :

जिले में सोमवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के दौरे, नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ 81 गांवों के किसानों के प्रदर्शन और बारिश के चलते जगह-जगह जाम रहा। कई जगह पर यातायात पुलिस को ट्रैफिक डायवर्जन लागू करना पड़ा। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सोमवार सुबह नौ बजे सेक्टर-125 के एमिटी विश्वविद्यालय जाना था। इसके चलते शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिस जगह से राज्यपाल का काफिला गुजरा वहां कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोकना पड़ा। इससे कुछ देर के लिए जाम की स्थित बनी। यही हाल राज्यपाल के एमिटी विश्वविद्यालय से एकेटीयू वापस आने के दौरान रहा। वहीं सुबह से देर शाम तक बारिश के चलते जाम रहा। नोएडा-दिल्ली बार्डर पर वाहन घंटों रेंगते रहे। सबसे भीषण जाम की समस्या डीएनडी फ्लाई-वे से सेक्टर-18 के बीच रही। कालिदी कुंज व सेक्टर-14ए स्थित चिल्ला बार्डर पर वाहन चालक जाम की समस्या से परेशान रहे। सेक्टर-16 व सेक्टर-37 अंडरपास, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, फिल्म सिटी, अट्टा मार्केट, छलेरा अंडरपास, सेक्टर-18, सेक्टर-62, सेक्टर-63 और एलिवेटेड रोड पर भी जाम रहा। वहीं नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे (परी चौक से नोएडा की ओर आने वाले रास्ते) पर किसानों के प्रदर्शन से जाम रहा। इससे यातायात पुलिस को ट्रैफिक डायवर्जन करना पड़ा। वाहन चालक सेक्टर-95 अंडरपास होते हुए अपने गंतव्य की ओर गए। वहीं, जब किसान सेक्टर-14 चिल्ला बार्डर पहुंचे तो चालकों को डीएनडी के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। सेक्टर 10-21 तिराहा पर बारिश के कारण गड्ढा होने के कारण यातायात प्रभावित हुआ।

chat bot
आपका साथी