कारोबारी कानून बनाने में उद्यमियों-व्यापारियों का साथ ले सरकार : विजय कुमार जैन

जागरण संवाददाता नोएडा कारोबार से संबंधित यदि कोई कानून सरकार बनाती है तो उसे उद्यमि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:06 AM (IST)
कारोबारी कानून बनाने में उद्यमियों-व्यापारियों का साथ ले सरकार : विजय कुमार जैन
कारोबारी कानून बनाने में उद्यमियों-व्यापारियों का साथ ले सरकार : विजय कुमार जैन

जागरण संवाददाता, नोएडा :

कारोबार से संबंधित यदि कोई कानून सरकार बनाती है तो उसे उद्यमियों-व्यापारियों को उस बैठक में शामिल करना चाहिए। कारोबारियों की ओर से दिए जाने वाले सुझाव के आधार पर कानून बनाया जाना चाहिए। इससे कानून लागू कराने से लेकर उसका पालन कराने में सहुलियत होगी। यह बात भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री विजय कुमार जैन ने कही। वह शनिवार सेक्टर-63 स्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एनसीआर चेयरमैन कार्यालय पर नवनियुक्त नोएडा इकाई पदाधिकारियों से मिलने आए थे। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को व्यापारी हितों के लिए सड़क पर उतर संघर्ष करने की नसीहत दी। साथ ही सरकार की ओर से व्यापारियों के हित के लिए क्या- क्या किया जा रहा है, उसकी जानकारी दी। साथ ही बताया कि संगठन के प्रयास से व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन कराया गया है, जिसके चेयरमैन रवि कांत गर्ग भी संगठन से जुड़े है। उन्होंने बताया कि देश में कुल 739 जिले है, जिसमें से 250 जिलों में संगठन मजबूती से काम कर रहा है, बाकी जगहों पर युवा व्यापारियों को संगठन की कमान सौंपी जा रही है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्येाग व्यापार मंडल एनसीआर चेयरमैन सुनील गुप्ता ने कहा कि व्यापारी राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। देश में करीब सात करोड़ व्यापारी हैं, करीब 60 करोड़ लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर उनके साथ रोजगार से जुड़े हुए हैं। छोटे व मझोले व्यापारी सरकार को टैक्स देते हैं या नहीं, इसकी चिंता सरकार नहीं करनी चाहिए, लेकिन वह व्यापारी सरकार की बेरोजगार की समस्या पर अवश्य अंकुश लगाने में सहयोग दे रहे हैं। इसका ध्यान सरकार की ओर से रखा जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी