सरकारी नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारो से ठगी, एसपी सिटी ऑफिस पर प्रदर्शन

सरकारी नौकरी का झांसा देकर 100 से अधिक बेरोजगारो से ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि सेक्टर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 09:16 PM (IST)
सरकारी नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारो से ठगी, एसपी सिटी ऑफिस पर प्रदर्शन
सरकारी नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारो से ठगी, एसपी सिटी ऑफिस पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सरकारी नौकरी का झांसा देकर 100 से अधिक बेरोजगारों से ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि सेक्टर 8 में संचालित हो रही एक कंपनी ने इनसे सरकारी नौकरी की बात कह पैसे लिए और कुछ समय तक काम भी कराया, लेकिन कोई ज्वाइनिग लेटर या आइ कार्ड नहीं दिया। इसके बाद आरोपित फरार हो गए और अब उनके मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं। सोमवार दोपहर बाद काफी संख्या में ठगी के शिकार हुए युवकों ने सेक्टर 6 स्थित एसपी सिटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर शिकायत दी। हालांकि इस मामले में अभी कोई एफआइआर दर्ज नहीं की गई है। रोहतक हरियाणा निवासी वंश बीकॉम फाइनल ईयर के छात्र हैं। वंश ने बताया कि पिछले दिनों उन्हें एक व्यक्ति से पता लगा कि नोएडा स्थित एक कंपनी के जरिये सरकारी नौकरी मिल रही है। इसके बाद उन्होंने यहां आकर इंडिया राइजिग एमएसएमई नाम की कंपनी से संपर्क किया था। दो से तीन बार आने के बाद पूरी तरीके से बातचीत हुई और फिर उनसे दो बार में आठ लाख रुपये ले लिए गए। आइईसी मैनेजिग ऑफिसर के पद के लिए उनकी बातचीत हुई थी। 27 अप्रैल और मई के पहले सप्ताह में उनसे रकम ली गई। इसके बाद उन्हें काम पर खा गया। वहां सौ से अधिक लोग पहले से काम कर रहे थे। कुछ दिन काम करने के बाद जब उन लोगों ने मैनेजमेंट के सामने ज्चाइनिग लेटर और आइडी कार्ड की मांग उठाई गई तो उन्हें टरकाया जाने लगा। कुछ दिनों तक टरकाने के बाद अचानक उन लोगों को कंपनी बंद होने का मैसेज मिला। उस मैसेज में काफी कुछ बातें लिखी हैं और कुछ वीडियो भी हैं। सोमवार को जब वह लोग ऑफिस पहुंचे तो पता लगा कि कंपनी बंद है और वहां से सब लोग गायब है। उधर, सोमवार दोपहर बाद गुस्साए कर्मचारी सेक्टर 6 स्थित एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। पीड़ित युवकों की तरफ से दी गई शिकायत के अनुसार कंपनी की तरफ से युवकों से पांच लाख से 10 लाख रुपये तक लिए गए हैं। पीड़ित वंश ने बताया कि पहले वह लोग कोतवाली पहुंचे थे लेकिन उन लोगों की शिकायत दर्ज नहीं की गई। एसपी सिटी कार्यालय जाने के बाद भी उन लोगों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी